नेपाल बॉर्डर पर चीनी नागरिक पकड़ा गया, पाक से भी जुड़ाव निकला
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ा मामला पकड़ लिया। सोमवार को रूपईडीहा चेकपोस्ट पर तैनात SSB ने एक संदिग्ध चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया। वह बिना अनुमति भारत में घुस आया था और बॉर्डर के संवेदनशील इलाकों की वीडियो बना रहा था।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम लियू कुंजिंग है, जिसकी उम्र 49 साल बताई जा रही है। वह चीन के हुनान प्रांत का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि उसके पास भारत में आने का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था।
पास से बरामद हुआ पाकिस्तान–चीन–नेपाल की मुद्रा
जांच में उसके पास से पाकिस्तान, चीन और नेपाल की करेंसी मिली। उसके पास तीन मोबाइल फोन भी थे और नेपाल का एक मैप मिला, जो अंग्रेजी में था। जबकि वह बार-बार यही कहता रहा कि उसे न हिंदी आती है, न अंग्रेजी।
अधिकारियों ने बताया कि उसके मोबाइल में भारत के कई संवेदनशील क्षेत्रों के वीडियो मिले हैं, जिससे उसके इरादों पर शक और बढ़ गया है।
पाकिस्तान भी जा चुका है
छानबीन में यह भी सामने आया कि वह पहले पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और वहां उसने विधिवत वीज़ा लिया था। लेकिन भारत में घुसते समय उसने कोई कानूनी दस्तावेज नहीं दिखाया।
पुलिस को सौंपा गया
SSB ने उसे पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। रूपईडीहा थाने में उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अब SSB, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
नेपाल सीमा पर यह गिरफ्तारी बेहद गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि एक विदेशी के पास से संवेदनशील वीडियो और अलग-अलग देशों की करेंसी मिलना सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा माना गया है।
अभिजीत मुहूर्त के दिव्य क्षण में ध्वजारोहण का ऐतिहासिक महत्व
राममय अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त में इतिहास रचा गया, मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज की स्थापना
महिला कबड्डी टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीत कर बढ़ाया देश का गौरव
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/25/chinese-2025-11-25-15-06-30.jpg)