रामेश्वरम दर्शन को निकले तीर्थयात्रियों की गाड़ी खड़े ट्रक से भिड़ी, 5 महिलाएँ गंभीर रूप से घायल
खंडवा और खरगोन के श्रद्धालु रामेश्वरम यात्रा पर निकले थे
खंडवा/भोपाल। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। खंडवा और खरगोन जिले के नौ भक्त ट्रैक्स वाहन में सवार होकर रामेश्वरम तथा अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए निकले थे।
10 नवंबर से शुरू हुई उनकी इस तीर्थ यात्रा का अगला पड़ाव श्रीशैलम था, लेकिन रास्ते में बड़ा हादसा हो गया।
खड़े ट्रक से टकराई ट्रैक्स, 5 महिलाएँ गंभीर रूप से घायल
कोटबोम्माली मंडल के येत्तुराल्लापाडु गांव के पास नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से उनकी ट्रैक्स गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं वाहन में मौजूद पांच महिलाएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस की मदद से नरसारावपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने शुरू कराया राहत और बचाव कार्य
हादसा होते ही कोटबोम्माली पुलिस और हाईवे गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा। भारी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस का मानना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि एमयूवी चालक को झपकी आने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और वह सीधे खड़े ट्रक से जा टकराया।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अधिकारियों से की बात, शव भेजने की प्रक्रिया शुरू
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने हादसे की सूचना मिलते ही आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने शवों को जल्द खंडवा भेजने और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और प्रशासन घायलों की मदद और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिन चार श्रद्धालुओं की मौत हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं—
खुश्याल सिंह चौहान (62) निवासी ग्राम खजूरी, जिला खंडवा
भूरे सिंह पंवार (60) निवासी ग्राम भोपाड़ा, जिला खरगोन
संतोषी बाई (62) निवासी ग्राम भोपाड़ा, जिला खरगोन
विजय सिंह तोमर (65) निवासी सनावद, जिला खरगोन
तीर्थ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, परिवारों में मातम
तीर्थयात्रियों का यह समूह ओडिशा के पुरी से दर्शन कर श्रीशैलम की ओर जा रहा था। परिवारजनों को हादसे की सूचना दी जा चुकी है और दोनों जिलों में शोक की लहर है। प्रशासन ने कहा है कि घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
श्रीराम जन्मभूमि में ध्वज पूजन के साथ चौथे दिन स्नपन व अधिवास संपन्न
सुकमा में 48 लाख के ईनामी 15 माओवादी आत्मसमर्पण
दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर दोहरीकरण के बाद दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, सनी देओल ने दी मुखाग्नि
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/24/rameshwaram-accident-2025-11-24-21-13-43.jpg)