1,300 करोड़ की लागत से तैयार हाईटेक सुविधा; विमान इंजनों की सर्विसिंग अब भारत में, युवाओं के लिए बड़े रोजगार अवसर
हैदराबाद में सोमवार सुबह भारत के विमानन इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से फ्रांसीसी विमानन कंपनी सैफ्रान (Safran) द्वारा स्थापित एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसिंग एवं एमआरओ (Maintenance, Repair & Overhauling) संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे भारत को एक वैश्विक एमआरओ हब बनाने की दिशा में सबसे निर्णायक और परिवर्तनकारी कदमों में से एक बताया।
प्रधानमंत्री के संबोधन ने स्पष्ट किया कि देश लंबे समय से जिस लक्ष्य की प्रतीक्षा कर रहा था—एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मूल उपकरण निर्माता (OEM) स्तर का एमआरओ केंद्र—अब भारत की धरती पर स्थापित हो चुका है। यह सुविधा न केवल विमानन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाएगी बल्कि आने वाले वर्षों में भारत को दुनिया के महत्वपूर्ण एविएशन सर्विस नेटवर्क में बड़ी पहचान भी दिलाएगी।
Speaking at the inauguration of Safran Aircraft Engine Services India in Hyderabad. This facility will strengthen India’s position as a global MRO hub. https://t.co/btyZnp5Ed0
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2025
भारत के विमानन क्षेत्र के लिए ‘नई उड़ान’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज से भारत का वैमानिकी क्षेत्र एक नई उड़ान भरने जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक देश के 85% एमआरओ कार्य विदेशों में कराए जाते थे, जिससे भारी खर्च होता था, समय भी ज्यादा लगता था और एयरक्राफ्ट लंबे समय तक ग्राउंडेड रहते थे।
उन्होंने कहा:
“यह स्थिति भारत जैसे विशाल विमानन बाज़ार के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं थी। इसलिए केंद्र सरकार देश को दुनिया के बड़े एमआरओ केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए तेज़ी से काम कर रही है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संयंत्र के माध्यम से सेफ्रान का वैश्विक प्रशिक्षण, नॉलेज ट्रांसफर और भारतीय संस्थानों के साथ साझेदारी भारत के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे दक्षिण भारत के युवाओं के लिए रोजगार और विशेषज्ञता के नए अवसर खुलेंगे।
हाई-टेक सुविधा, 2026 से पूर्ण संचालन
हैदराबाद में बना यह एमआरओ संयंत्र 1,300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह सुविधा वर्ष 2026 से पूर्ण रूप से संचालन में आ जाएगी।
यहां लीप (LEAP) इंजन की सर्विसिंग की जाएगी, जिनका उपयोग
Airbus A320 Neo
Boeing 737 Max
जैसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नैरो-बॉडी विमानों में किया जाता है।
लीप इंजन का निर्माण CFM International द्वारा किया जाता है, जो Safran Aircraft Engines और GE Aerospace का संयुक्त उपक्रम है।
भारत में बड़े पैमाने पर एविएशन निवेश—1500 नए एयरक्राफ्ट ऑर्डर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में विमानन क्षेत्र तीव्र गति से विस्तार कर रहा है। देश ने पहले ही 1500 नए एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दे दिए हैं, ऐसे में एयरक्राफ्ट सर्विस सेंटर और एमआरओ सुविधा भारत के भीतर होना बेहद लाभकारी है।
उन्होंने कहा कि यह संयंत्र:
उत्पादन लागत कम करेगा
समय बचाएगा
विमानन कंपनियों पर वित्तीय बोझ घटाएगा
देश के एमएसएमई सेक्टर को नए व्यापार अवसर देगा
प्रधानमंत्री ने आग्रह किया कि सैफ्रान भारत में इंजन डिजाइनिंग, कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी पर भी काम करे।
हैदराबाद:उभरता हुआ एयरोस्पेस हब
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि हैदराबाद तेज़ी से एक एयरोस्पेस और एविएशन हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि कई अग्रणी एयरोस्पेस कंपनियां पहले से ही हैदराबाद में अपने संचालन कर रही हैं और विशेषज्ञों का मजबूत आधार यहां मौजूद है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि तेलंगाना सरकार इस परियोजना को हर प्रकार का सहयोग देगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री: भविष्य में एयरक्राफ्ट बनाने की लागत घटेगी
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि सैफ्रान एमआरओ सुविधा शुरू होने से एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसिंग में भारत की विदेशों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा:
“भविष्य में एयरक्राफ्ट बनाने की लागत बहुत कम हो जाएगी और इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा।”
उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत की भावना का मजबूत उदाहरण बताया।
भारत का लक्ष्य—वैश्विक एविएशन शक्ति बनना
इस संयंत्र ने भारत को उस दिशा में आगे बढ़ाया है, जहां:
विमानन टेक्नोलॉजी
इंजिनियरिंग विशेषज्ञता
एमआरओ सुविधाएं
लागत-कुशलता
वैश्विक साझेदारी
सब एक ही स्थान पर विकसित होंगे।
सैफ्रान जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी का भारत में इतना बड़ा निवेश यह दर्शाता है कि देश न सिर्फ उपभोक्ता बाजार है बल्कि अब विमानन मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसिंग का वैश्विक केंद्र बनने की क्षमता भी रखता है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
अफगानिस्तान ने भारत को गोल्ड माइनिंग और निवेश में 5 साल टैक्स फ्री ऑफर किया
शेयर बाजार में जोरदार उछाल: सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निवेशकों की संपत्ति में ₹5 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
बदरीनाथ से श्री कुबेर, उद्धव और शंकराचार्य जी की गद्दी का प्रस्थान
दिल्ली कार बम धमाका: एनआईए ने आतंकी उमर उन नबी के सहयोगी को किया गिरफ्तार
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/26/modi-2-2025-11-26-14-45-27.jpg)