उज्जैन–शाजापुर के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 8 हजार करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन, चार हजार से अधिक रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त
मध्य प्रदेश के उज्जैन (ujjain )–शाजापुर क्षेत्र में आयोजित औद्योगिक कार्यक्रम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के ग्रीन एनर्जी भविष्य की ऐतिहासिक शुरुआत करार देते हुए कहा कि बाबा महाकाल ( Mahakal)की पावन धरती अब देश की हरी ऊर्जा क्रांति का प्रमुख केंद्र बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि मक्सी और बरंडवा में स्थापित होने वाली अत्याधुनिक सोलर उपकरण निर्माण इकाइयाँ न केवल राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेंगी, बल्कि उज्जैन, देवास और शाजापुर को एक रणनीतिक इंडस्ट्रियल ट्रायएंगल के रूप में स्थापित करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल औद्योगिक स्थापना का अवसर नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य का दीर्घकालिक निवेश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरित ऊर्जा तकनीक में बढ़ते कदम मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय नेतृत्व के नए स्तर तक ले जाएंगे और यह परिवर्तन का वह अध्याय है, जिसकी चर्चा आने वाले वर्षों में देश के विकास मॉडल में प्रमुखता से होगी।/swadeshjyoti/media/post_attachments/mpinfonew/photogallary/picture/Bhopal/Sunday, November 16, 2025/L-Bhopal161125063553-564554.jpg)
8 हजार करोड़ के निवेश से बदल रहा औद्योगिक परिदृश्य
बरंडवा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने जैक्सन समूह की दो प्रमुख इकाइयों का भूमिपूजन किया, जिनका कुल निवेश 7,104 करोड़ रुपये और 1,046 करोड़ रुपये है। इन दोनों आधुनिक सोलर मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों से 4,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि हरी ऊर्जा आधारित उद्योग न सिर्फ पर्यावरणीय सुरक्षा का आधार होंगे, बल्कि ऊर्जा स्वावलंबन और निर्यात क्षमता को बढ़ाने में भी बड़ी भूमिका निभाएँगे। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर उज्जैन का नाम सोलर उपकरण निर्माण के राष्ट्रीय मानचित्र में दर्ज हो जाएगा।
औद्योगिक विस्तार से बढ़ेगी स्थानीय आजीविका और आर्थिक गतिविधियाँ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि उज्जैन, देवास और शाजापुर क्षेत्र अब टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, सोलर और स्टार्टअप–प्रधान औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। उनकी घोषणा के अनुसार अब प्रदेश में 320 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र, 1.25 लाख एकड़ का लैंड बैंक और तेज अनुमति प्रणाली निवेशकों को बड़े पैमाने पर औद्योगिक अवसर प्रदान कर रही है।
“यह केवल उद्योगों का नहीं, युवाओं के भविष्य का भूमिपूजन”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा:
“आज का दिन केवल उद्योगों का नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के भविष्य का भूमिपूजन है। मध्य प्रदेश अब देश का पसंदीदा निवेश गंतव्य बन चुका है।”
उन्होंने यह भी कहा कि हर उद्योग को रोजगार आधारित नीति से जोड़ा गया है, यानी प्रोत्साहन तभी दिया जाएगा, जब स्थानीय युवाओं को नौकरी दी जाए।/swadeshjyoti/media/post_attachments/mpinfonew/photogallary/picture/Bhopal/Sunday, November 16, 2025/L-Bhopal161125064132-582767.jpg)
निवेशकों का भरोसा: “मध्य प्रदेश नीति और वातावरण के कारण सर्वोत्तम”
जैक्सन समूह के चेयरमैन समीर गुप्ता ने बताया कि परियोजना का प्रथम चरण जुलाई 2026 तक पूरा कर उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनेक राज्यों से निमंत्रण मिलने के बावजूद मक्सी का चयन इसलिए किया गया, क्योंकि मध्य प्रदेश की नीतियाँ, प्रशासनिक सहजता, मुख्यमंत्री की कार्यशैली और निवेशक–अनुकूल वातावरण देश में सर्वोत्तम है।
उन्होंने कहा कि डॉ. यादव की प्रतिबद्धता और विकास दृष्टि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय विकास मॉडल जैसी दिखाई देती है।
छोटे उद्योगों के लिए भी नए अवसर
कार्यक्रम के दौरान मक्सी फेज–1, जिला शाजापुर में 24 करोड़ रुपये के निवेश से चार नई इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इनमें आदित्य वृद्ध पैकेजिंग, पुष्टि फार्मा केम, रुक्मणी एंड सन्स और पोको प्रोटीन्स शामिल हैं। इनसे 200 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इसके साथ ही 476 हेक्टेयर भूमि पर 500 करोड़ की लागत से बड़ा औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने की घोषणा की गई, जिसमें 200 से 300 नई इकाइयों के आने की संभावना है और इससे 40 से 50 हजार प्रत्यक्ष तथा 60 हजार से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होने की उम्मीद है।
इसके अतिरिक्त शाजापुर में 40.470 हेक्टेयर क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के लिए नया पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 30.55 करोड़ रुपये है। इससे 2,500 करोड़ तक के निवेश और लगभग 4,000 रोजगार की संभावना व्यक्त की गई है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मप्र सुशासन संवाद 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन
लालू परिवार में बढ़ता कलह: चुनावी हार के बाद रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी समर्थकों पर लगाए गंभीर आरोप
ज्ञान गंगा प्रकाशन द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में बोले डॉ. मोहन भागवत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/16/mohan-yadav-shajapur-2025-11-16-23-40-01.jpg)