केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दादा बन गए हैं उनके बडे़ बेटे कार्तिकेय की पत्नी अमानत ने बेटी को जन्म दिया है। बेटी का जन्म बुधवार को एम्स दिल्ली में हुआ। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने दी।
दादा बने शिवराज ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा ..
हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए। अमानत मां। कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा। 2025 में हमारे घर दो बेटियां आई — अमानत और ऋद्धि । 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतम लक्ष्मी।
हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 21, 2026
कार्तिकेय पिता बन गए।
अमानत मां।
कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा।
कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची।
अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा।
2025 में हमारे घर दो बेटियां आई — अमानत और ऋद्धि । 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ।
स्वागतम… pic.twitter.com/PY6Wya5a3s
बेटी का नाम रखा इला
कार्तिकेय से आस्पताल के स्टाफ ने जब पूछा के कौन आई है तो उन्होंने जबाव दिया इला आई है। बेटी के आगवन पर शिवराज समेत पूरे परिवार को बधाइयां मिल रही हैं, लोग सोशल मीडिया पर लिख रहें है शिवराज मामा से दादा बन गए।
पिछले साल मार्च को जोधपुर में हुई थी शादी
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/21/shiv-raj-pariwar-2026-01-21-19-54-06.jpg)
कार्तिकेय की शादी राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रसिद्ध फुटवेयर कंपनी लिबर्टी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ 6 मार्च 2025 को हुई थी।
कोहली को पछाड़ न्यूजीलैंड के मिचेल आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर
गोमांस मामले में भोपाल महापौर के बंगले पर हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
सावधान! कहीं आप रसायन से पका केला तो नहीं खा रहे? इन 5 तरीकों से करें पहचान
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/21/shivraj-bane-dada-2026-01-21-20-42-49.jpg)