ICCRankings : हाल ही में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने तीन मैचों की सीरीज में 2 शतक की मदद से 352 रन बना कर अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

अपने इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के डिरेल मिचेल बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आ गए हैं। मिचेल ने 845 अंकों के साथ करीब एक हफ्ते से इस स्थान पर काबिज भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अब कोहली मिचेल की इस उपलब्धि के बाद 795 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

आईसीसी की इस सूची में शीर्ष 10 में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं

जिनमें विराट कोहली नंबर 2, रोहित शर्मा नबंर 4, शुभमन गिल नंबर 5 व केएल राहुल नंबर 10 में अपना स्थान बनाए हुए हैं। अगर शीर्ष 5 खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के मिचेल, दूसरे पर कोहली, तीसरे पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान, चौथे व पांचवें स्थान पर भारत के रोहित शर्मा और शुभमन गिल शामिल हैं।

rohit-virat-and-shubman..
तीनों भारतीय खिलाड़ी वनडे आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पांच में

गेंदबाजी में फीका पड़ा भारत

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार भारतीय गेंदबाज में थोड़ा फीका दिखाई दिया जहां बल्लेबाजी में शीर्ष 10 में से 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं गेंदबाजों की सूची में केवल कुलदीप यादव 625 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखे। इस सूची में शीर्ष 5 खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के राशिद खान 710 अंकों के साथ प्रथम, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 670 अंकों के साथ दूसरे, श्रीलंका के महीश तीक्षाणा 647 अंकों के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका के केशव महाराज 646 अंकों के साथ चौथे व नामिबिया के बर्नार्ड शोल्ज पांचवें स्थान पर हैं।

शीर्ष 10 ऑलराउंडर में एक भी भारतीय नहीं है, इसमें पहले स्थान पर अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दूसरे तथा अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर हैं।

गोमांस मामले में भोपाल महापौर के बंगले पर हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

सावधान! कहीं आप रसायन से पका केला तो नहीं खा रहे? इन 5 तरीकों से करें पहचान

राहुल गांधी हरियाणा-उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों को दे रहे ट्रेनिंग: कुरुक्षेत्र में संगठन सृजन अभियान पर फोकस, वरिष्ठ नेता अलग रखे गए

नासा बड़ी उड़ान की तैयारी में: आर्टेमिस-2 रचेगा इतिहास, इंसान को पृथ्वी की कक्षा से बाहर ले जाने का निर्णायक मिशन