नए साल का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मध्यप्रदेश में 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने नए साल की शुरुआत में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। रविवार रात जारी आदेश के तहत 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड के बाद नगर निगम आयुक्त पद से हटाए गए आईएएस दिलीप यादव को अब मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।
आइए जानते हैं किस अधिकारी को क्या दायित्व सौंपा गया
शिवशेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग (संस्कृति विभाग और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार), उमाकांत उमराव को प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, शोभित जैन को प्रमुख सचिव, आयुष विभाग बनाया गया है। जॉन किम्सली ए.आर. को सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (नर्मदा घाटी विकास विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार), श्रीमन शुक्ल को सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (राज्य खाद्य आयोग सदस्य सचिव एवं उपभोक्ता आयोग रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार), स्वतंत्र कुमार को सचिव, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग, विशेष गढ़पाले को प्रबंध संचालक, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर (ऊर्जा विभाग सचिव एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया है।
तरूण राठी स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए
तरुण राठी को आयुक्त स्वास्थ्य के पद से हटाकर आयुक्त, आदिवासी विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदिवासी विभाग सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। धनराजू एस को आयुक्त, स्वास्थ्य, अनय द्विवेदी को आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर, निधि निवेदिता को आयुक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग (अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन की मिशन संचालक), डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पदस्थ किया गया है।
आलोक कुमार सिंह मुख्यमंत्री के सचिव बने
दिलीप यादव को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, ऋषि गर्ग को प्रबंध संचालक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल (राज्य योजना आयोग सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार), आलोक कुमार सिंह को सचिव, मुख्यमंत्री (खनिज साधन विभाग सचिव का अतिरिक्त प्रभार), अनुराग चौधरी को प्रबंध संचालक, एमपी मत्स्य महासंघ, (मछुआ कल्याण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार), नेहा मारव्या सिंह को अपर सचिव, जनजातीय कार्य विभाग, गौतम सिंह को आयुक्त, मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, वीरेंद्र कुमार को अपर आयुक्त (राजस्व), ग्वालियर संभाग, राजेश कुमार ओगरे को अपर सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग, मनीषा सेंतिया को अपर सचिव, गृह विभाग, बुद्धेश कुमार वैद्य को सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, (विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतू जनजाति विभाग का अतिरिक्त प्रभार) और दिलीप कापसे को उप सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, मलिका निगम नागर को उप सचिव, राजस्व विभाग, दिश प्रणय नागवंशी को अपर मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा वंदना शर्मा को राज्य सूचना आयोग में सचिव बनाया गया है।
पत्नी सुनीता के बयान पर पहली बार बोले गोविंदा, कही ये बड़ी बात
छत्तीसगढ़ में 20,000 क्विंटल धान बर्बाद, 6 करोड़ का नुकसान
‘तस्करी’ में अमिताभ बच्चन से प्रेरित दिखे शरद केलकर
मौनी अमावस्या पर आस्था का महासंगम, संगम में उमड़े करोड़ों श्रद्धालु
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/18/mantralaya-2026-01-18-22-11-04.jpg)