संगम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मौनी अमावस्या के मौके पर धार्मिक नगरी हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज में आस्था का भव्य संगम देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड होने के बाद भी सुबह के समय करोड़ों श्रद्धालुओं ने घाटों पर पहुंचकर पवित्र स्नान किया हैं। सुरक्षा के सख्त इंतजामों के बीच श्रद्धालु स्नान के बाद मंदिरों में दर्शन और पूजा में मग्न हैं। 17 जनवरी से ही इस महापर्व के हेतु कुल 3,800 बसों का संचालन शुरू हुआ है , जिससे कि लाखों श्रद्धालु आसानी से संगम नगरी तक पहुंचकर पवित्र स्नान कर सकें। खासकर पूर्वांचल के जिलों से सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202402/65c5aaa1597b2-devotees-bathing-in-sangam-on-the-occasion-of-mauni-amavasya-093127851-16x9-836507.png)
मालूम हुआ है इस बार मौनी अमावस्या पर लगभग 3 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान करेंगे। मुख्य स्नान पर्व को लिए देश और विदेश से श्रद्धालुओं का लगातार आगमन जारी है। रविवार को अवकाश होने की वजह से भीड़ में और इजाफा देखा जा रहा है। इसी कारण चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/mauni-amavasya-snan-magh-mela-1768695453799-212601.jpg)
माघ मेले में मौनी अमावस्या का स्नान आज पूरा हो रहा है। श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए तय किए हुए रास्तों से ही संगम क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। मेले के पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने बताया कि इस बार भीड़ नियंत्रण और सुरक्षित आवागमन को प्राथमिकता दी गई है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के आस्था का लाभ उठा सकें।
इस महापर्व में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत मिलन दिखाई दे रहा है, और करोड़ों श्रद्धालु अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस पावन अवसर का हिस्सा बनकर आध्यात्मिक अनुभव ले रहे हैं।
इंडिगो पर डीजीसीए का बड़ा एक्शन, 22.2 करोड़ का फाइन
नोएडा सेक्टर 63 में ऑफिस बिल्डिंग में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू पाया। कोई हताहत नहीं।
मनोज तिवारी के घर चोरी का मामला, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार
हिमाचल से दिल्ली तक ठंड का कहर, कोहरा-बर्फबारी-बारिश का अलर्ट
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/18/mauni-amavasya-snan-prayagraj-1768708399-2026-01-18-16-22-15.webp)