शरद केलकर का खुलासा– अलग रोल चुनने से लोग हुए नाराज़

शरद केलकर ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में अपने अभिनय टास्करी को अमिताभ बच्चन से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहना है कि जब किसी कलाकार को एक ही तरह के किरदार से जोड़  दिया जाता है, तो उसके लिए नए और अलग किरदार को निभाना मुश्किल हो जाता है। शरद का यकीन है कि टाइपकास्टिंग से बचने के लिए कई बार अच्छे मौकों को भी ठुकराना पड़ता है। यही वजह है कि लोग उनसे नाराज भी हुए, लेकिन उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग रोल करने का फैसला किया।

ना कहने की हिम्मत...' Sharad Kelkar ने सीरीज Taskaree के अपने किरदार को  बताया अमिताभ बच्चे से प्रेरित - sharad kelkar talks about his role in  taskaree calls it inspired from amitabh

शरद केलकर का कहना है कि एक अभिनेता को हमेशा सीखते रहना चाहिए। अगर कोई यह सोच ले कि उसे सब कुछ आता है, तो वहीं उसका करियर रुक जाता है। उन्होंने बताया कि सफलता के बाद भी खुद को नए अंदाज में ढालना जरूरी है। सही काम चुनने का अनुभव धीरे-धीरे आता है, जिससे करियर सुरक्षित रहता है और आर्थिक स्थिरता भी बनी रहती है।

Sharad Kelkar lists all the ways he and Amitabh Bachchan are alike, reveals  Big B's reaction: 'Rejected as RJs, same anniversary, same sun sign…' |  Bollywood News - The Indian Express

उन्होंने अपने मुश्किलों भरे चुनौतियों के दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में उन्होंने सिर्फ धैर्य रखा। साल 2013 में जब उन्होंने टीवी से ओटीटी और फिल्मों की ओर अपना रुख किया, तब टीवी कलाकारों के लिए दूसरे माध्यम में काम पाना बिल्कुल भी सरल नहीं था। शरद ने हमेशा यह कहा कि कलाकार सिर्फ कलाकार होता है, फिर चाहे वह थिएटर से हो, टीवी से या फिल्मों से। माध्यम के आधार पर किसी कलाकार को छोटा या बड़ा नहीं माना जा सकता।

Sharad Kelkar's encouter with Amitabh Bachchan on sets of 'Bhootnath  Returns'

‘तस्करी’ सीरीज में शरद का किरदार 80 के दशक के एंग्री यंग मैन वाले दौर से प्रेरित है, जिसमें अमिताभ बच्चन का खास असर दिखता है। शरद ने खुद को अमिताभ बच्चन का बड़ा फैन बताया और कहा कि बचपन में वे उनके जैसे बाल बनवाया करते थे। इस शो में उनका किरदार भी बच्चन साहब से प्रभावित दिखाया गया है, हालांकि इसमें सिर्फ स्वैग ही नहीं, बल्कि एक मजबूत कहानी और बैकस्टोरी भी शामिल है। 

मौनी अमावस्या पर आस्था का महासंगम, संगम में उमड़े करोड़ों श्रद्धालु

इंडिगो पर डीजीसीए का बड़ा एक्शन, 22.2 करोड़ का फाइन

नोएडा सेक्टर 63 में ऑफिस बिल्डिंग में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू पाया। कोई हताहत नहीं।

मनोज तिवारी के घर चोरी का मामला, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार