परिवार को लेकर फैल रही अफवाहों पर गोविंदा का जवाब
बॉलीवुड जाने माने अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्मों से अधिक अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। खरकार उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के हाल के बयान के बाद लोगों के बीच उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं है। सुनीता ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि वह गोविंदा को कभी माफ नहीं कर सकती है और कुछ लड़कियां उनके जीवन में आती रहती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस खबर तेजी से हवा लग गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Sunita-Ahuja-and-Govinda_V_jpg--442x260-4g-856078.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
जब इंसान कुछ नहीं बोलता, तो लोग समझते हैं कि शायद उसी की गलती है। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि अब वह सच बताएंगे। लेकिन अब पहली बार गोविंदा ने इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि कई बार चुप रहने से गलतफहमी ज्यादा बढ़ जाती है।
गोविंदा ने आगे कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके परिवार के कुछ लोग बिना जाने एक साजिश का हिस्सा बनते जा रहे हैं। कभी भी पहले परिवार को निशाना बनाया जाता है और फिर धीरे-धीरे यह बात समाज तक फैल जाती है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सुनीता भी शायद यह नहीं समझ पा रही हैं कि उन्हें गलत बातों में फंसाया जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2026/01/17/551060-haridwar-accident-2026-01-17t130449748-147765.webp)
अभिनेता ने यह भी बताया कि वह पिछले कई सालों से फिल्मों में ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं। उनकी नई फिल्मों का मार्केट भी ज्यादा मजबूत नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह परेशान हैं। उन्होंने अपनी मर्जी से कई फिल्में छोड़ी हैं। सुनीता को यह बात चिंता देती है कि गोविंदा अच्छे प्रोजेक्ट क्यों छोड़ देते हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/2026/01/18/article/image/GOVINDASunita-(1)-1768735228673-822250.webp)
गोविंदा ने बताया है कि उन्होंने हमेशा अच्छे काम को ही चुना है और आगे भी यही करना चाहते हैं। उनका कहना है कि न तो खुद गोविंदा जी के बारे में और न ही उसके परिवार के बारे में किसी भी तरह की बात को हवा दी जाए।
छत्तीसगढ़ में 20,000 क्विंटल धान बर्बाद, 6 करोड़ का नुकसान
‘तस्करी’ में अमिताभ बच्चन से प्रेरित दिखे शरद केलकर
मौनी अमावस्या पर आस्था का महासंगम, संगम में उमड़े करोड़ों श्रद्धालु
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/18/dicj5p9g_govinda_625x300_18_february_25-2026-01-18-18-03-03.webp)