मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी से जारी की लाडली बहना योजना की बढ़ी हुई किश्त, बोले – हर बहन के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सिवनी, 12 नवंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सिवनी जिले के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहना योजना (ladli bahana yojana)की इस महीने से बढ़ी हुई किश्त जारी की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पात्र महिलाओं के बैंक खातों में 1500 रुपए की राशि ‘सिंगल क्लिक’ के माध्यम से ट्रांसफर की, जिससे लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिला।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव( cm-mohan-yadav) ने घोषणा की कि अब से प्रत्येक पात्र बहन को हर माह 1500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। अब तक यह राशि 1250 रुपए थी, जिसे इस महीने से बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता का माध्यम नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम है।
मुख्यमंत्री ने भावनात्मक संबोधन में कहा, “हमारी सरकार हर बहन के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहन सुभद्रा का स्नेहपूर्वक ध्यान रखा था, वैसे ही मैं भी अपनी सभी बहनों की खुशहाली और सम्मान का ध्यान रखने का संकल्प लेता हूँ।” उनके इन शब्दों पर उपस्थित महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया और प्रेमपूर्वक उन्हें “भैया मोहन” कहकर संबोधित किया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक और एनजीओ से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘सुभद्रा योजना’ की भी शुरुआत की, जो महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक कल्याण से जुड़ी नई पहल है। राज्य सरकार के अनुसार, वर्तमान में लाडली बहना योजना से एक करोड़ 26 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना प्रदेश की बहनों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने और समाज में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता ही सामाजिक सम्मान और परिवार की प्रगति की नींव है। इस योजना से न केवल महिलाओं को वित्तीय सहायता मिल रही है, बल्कि वे अपने जीवन के फैसलों में आत्मविश्वास के साथ भागीदारी भी कर रही हैं।
राज्य सरकार के इस निर्णय की प्रदेशभर में सराहना हो रही है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और महिला समूहों ने मुख्यमंत्री की इस पहल को महिलाओं के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाने वाला बताया है। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक समानता की दिशा में सरकार की गंभीर प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
पीएम मोदी के अस्पताल दौरे से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट, लोक नायक अस्पताल के आसपास कड़ी सुरक्षा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अंगोला की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ समारोह में हुईं शामिल
दीवाली पर बड़ा धमाका करने की साजिश में थे आतंकी, लाल किला विस्फोट ने किया पर्दाफाश
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/12/cm-mohan-yadav-2025-11-12-14-59-34.jpg)