स्वास्थ्य में अचानक गिरावट से मचा हड़कंप, देर रात डॉक्टरों ने इमरजेंसी में किया भर्ती कई टेस्ट जारी, रिपोर्ट आने का इंतजार
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उनके परिवार और प्रशंसकों में चिंता फैल गई है। मंगलवार की रात गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद परिवारवालों ने डॉक्टर को बुलाया। प्राथमिक इलाज के बाद भी हालत में सुधार न होने पर उन्हें रात 1 बजे अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। गोविंदा के करीबी मित्र और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “डॉक्टर से परामर्श के बाद दवा दी गई, लेकिन जब हालत स्थिर नहीं हुई, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।”
गोविंदा की सेहत पर निगरानी, टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
अस्पताल में गोविंदा के कई आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह क्या थी। ललित बिंदल ने मीडिया को बताया कि फिलहाल परिवार किसी भी प्रकार की अटकलों से बचना चाहता है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में है।
पिछले साल गलती से चली थी गोली, पैर में हुआ था जख्म
गोविंदा को पहले भी गंभीर हादसे का सामना करना पड़ा था। पिछले साल अक्टूबर में वे लाइसेंसी पिस्तौल से गलती से चली गोली से घायल हो गए थे। उस समय वे कोलकाता में एक शो के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे। गोविंदा ने बताया था, “सुबह के करीब 5 बजे पिस्तौल मेरे हाथ से फिसलकर गिर गई और चल पड़ी। जब मैंने देखा तो मेरे पैर से काफी खून निकल रहा था।” उन्हें जुहू के पास स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने लंबी सर्जरी के बाद उनके पैर से गोली निकाली थी।
फैंस और फिल्मी जगत में चिंता, सोशल मीडिया पर दुआओं की बाढ़
जैसे ही अभिनेता गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #GetWellSoonGovinda ट्रेंड करने लगा। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है और जल्द ही विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट जारी की जाएगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/12/govinda-2025-11-12-13-36-40.jpg)