लाल किला विस्फोट के घायलों से मिलने जाएंगे प्रधानमंत्री, बहादुर शाह जफर मार्ग से हटाए गए वाहन और बंद कराई गई दुकानें

नई दिल्ली। लाल किला के पास हुए आतंकी विस्फोट के घायलों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अस्पताल दौरे से पहले दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी लोक नायक अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति की जानकारी लेंगे। पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने आईटीओ स्थित बहादुर शाह जफर मार्ग पर खड़े सभी वाहनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मार्ग के किनारे स्थित सभी दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि जो वाहन निर्धारित समय के भीतर नहीं हटाए जाएंगे, उन्हें क्रेन के माध्यम से हटाया जाएगा।

पीसीआर वैन से लगातार चेतावनी, क्षेत्र को किया जा रहा खाली

दिल्ली पुलिस के जवानों ने अस्पताल के आस-पास के इलाकों में पीसीआर वैन के जरिए लगातार घोषणाएं की हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा घेरा और एंटी-सबोटाज जांच पूरी होने तक अस्पताल परिसर और आसपास के सभी मार्गों पर सामान्य आवागमन सीमित रहेगा।

अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए।
 

आतंकवादी विस्फोट के घायलों से मिलेंगे प्रधानमंत्री

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही लोक नायक अस्पताल पहुंचकर उन घायलों से मुलाकात करेंगे जो लाल किला के पास हुए आतंकी धमाके में घायल हुए थे। पीएम उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और डॉक्टरों से इलाज की स्थिति पर रिपोर्ट लेंगे। इस दौरे के दौरान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), दिल्ली पुलिस, और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त टीम सुरक्षा की निगरानी में रहेगी।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अस्पताल के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है। स्निफर डॉग्स और बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने भी अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है।
अस्पताल के मुख्य द्वार पर पैदल और वाहन चेकिंग की जा रही है, वहीं आम नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की सलाह दी गई है।

नागरिकों से अपील – सहयोग करें सुरक्षा एजेंसियों का

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और अस्पताल के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगाएं। पुलिस ने कहा कि पीएम का यह दौरा कुछ ही समय का होगा, लेकिन सुरक्षा कारणों से पूरा क्षेत्र उच्च सतर्कता में रहेगा।