उड़ानें रद्द: इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा फूटा
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर इन दिनों यात्रियों को भारी परेशानि उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को अचानक ही कई उड़ानों के रद्द होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्टार एयर और एयर इंडिया, दोनों ही एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में काफी गुस्सा नजर आया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2025/12/08/eyaraparata-para-parashana-hata-yatara_02294377acb70aed927b2ffa2c1e0a53-347189.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
स्टार एयर ने इंदौर–मुंबई–गोंदिया रूट की अपनी चारों उड़ानें अचानक रद्द कर दीं हैं। विमानतल सूत्रों में पता चला कि, स्टार एयर ने 15 जनवरी से इस रूट पर अपनी सेवाएं शुरू की थीं। तय किए गए समय के अनुसार फ्लाइट शाम 5:50 बजे मुंबई से इंदौर पहुंचती थी और 6:20 बजे गोंदिया के लिए रवाना होती थी। वहीं, गोंदिया से रात 9:30 बजे इंदौर पहुंचकर 10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरती थी। लेकिन शुक्रवार 23 जनवरी को कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के इन सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया।
एयरलाइन की तरफ से उड़ानें रद्द करने के पीछे कोई साफ कारण नहीं बताया गया। यात्रियों को सिर्फ “ऑपरेशनल कारण” बताया गया, जिसे लेकर लोग संतुष्ट नहीं दिखे। वहीं दूसरी ओर, एयर इंडिया की दिल्ली–इंदौर रूट की चार उड़ानें लगातार छठे दिन भी रद्द रहीं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/22062025/22_06_2025-flight_broke_down_in_indore_jabalpur-294855.webp)
जब पहले से टिकट बुक कर चुके यात्री एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिली, तो वे काफी नाराज हो गए। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। यात्रियों का कहना था कि बिना जानकारी दिए उड़ानें रद्द करना गलत है और इससे समय और पैसे दोनों का नुकसान हो रहा है।
स्थिति को संभालने के लिए बाद में स्टार एयर के अधिकारियों ने यात्रियों को रिफंड और रि-बुकिंग का विकल्प दिया। इसके बाद जाकर यात्रियों को किसी तरह शांत किया गया। हालांकि, लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में एयरलाइंस के प्रति नाराजगी बनी हुई है।
शेयर ट्रेडिंग का फरेब: भोपाल के दो बुजुर्गों को लगाया लाखों रुपए का चूना
कंघी करते ही झड़ते बाल? अपनाएं ये घरेलू उपाय
‘बॉर्डर 2’ की कमाई के बाद सनी देओल का बड़ा धमाका, फरवरी से शुरू होगी मेगा बजट एक्शन फिल्म
भारतvsन्यूजीलैंड टी20. भारत की अब तक की सबसे तेज जीत, 209 रनों का लक्ष्य किया प्राप्त
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/24/w3-2026-01-24-15-19-03.jpg)