भारत न्यूजीलैंड का दूसरा टी 20 मैच रायपुर के शहीद वीर सिंह स्टेडियम में खेला गाय. यह भारत का घरेलू मैदान में 100वां मैच था  जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी । न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  6 विकेट गंवा कर 208 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की पारी में कप्तान मिचेल सेंट्रेनर (नाबाद) ने सर्वाधिक रन 47 बनाए वहीं उनके बाद सबसे अधिक रन  रचिन रवींद्र(44),टिम सीफर्ट( 24)डेवोन कॉनवे (19) की सहायता से 20 ओवर में भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया । 

ईशान किशन की शानदार पारी 32 गेंदों में 76 रन बनाए 

ईशान के आउट होने पर सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन को गले लगाया। ईशान किशन ने 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से मात्र 32 गेंदों पर 76 रन बनाए । 

ishan kishan
ईशान किशन की धमाकेदार पारी

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 2 विकेट कुलदीप यादव ने झटके। हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती ने भी एक- एक विकेट लिए ।  

लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम 

पहले ओवर में संजू सैमसन का कैच छूटा, इसके बाद 6 रन बनाकर पहले ओवर की अखरी गेंद पर कैच आउट होगए । संजू के बाद आए अभिषेक शर्मा दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कैच थामा बैठे। 

ईशान किशन ने 21 गेंदों में50 अर्धशतर पूरा किया 

ईशान किशन ने 21 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना 50 अर्धशतर पूरा किया। 

कप्तान सूर्याकुमार यादव के 50 रन पूरे 

Image

दोनों टीमों की खिलाड़ीयों की सूची

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साईफर्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 92 के करीब पहुंचा

हिमाचल में भारी बर्फबारी से 452 सड़कें और दो नेशनल हाईवे बंद, 4 हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप

उज्जैन के तराना में दो पक्षों के बीच विवाद बना हिंसक, पत्थरबाजी के बाद उपद्रवियों ने फूंक दी बस, एक युवक घायल

बर्फबारी के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित