मुकेश नायक का सरकार पर हमला, कहा–20 मौतों के बाद भी न संवेदनशीलता, न जवाबदेही
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित और जहरीला पानी पीने से हुई मौतों को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक और मानवीय विफलताओं में से एक बताते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि इंदौर में अब तक 20 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 1000 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इसके बावजूद सरकार न तो संवेदनशीलता दिखा रही है और न ही जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई कर रही है।
11 जनवरी को निकलेगी कांग्रेस की न्याय यात्रा
मुकेश नायक ने घोषणा की कि इस जल त्रासदी के खिलाफ कांग्रेस 11 जनवरी को न्याय यात्रा निकालेगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने, सच्चाई सामने लाने और सरकार की जवाबदेही तय कराने के उद्देश्य से निकाली जाएगी। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में, मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक जी ने मीडिया से चर्चा की! https://t.co/DGEeasGO9U
— MP Congress (@INCMP) January 7, 2026
पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस नेता
नायक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द साझा किया। पीड़ित परिवारों की पीड़ा यह सवाल खड़ा करती है कि प्रदेश में शासन और प्रशासन किस दिशा में जा रहा है, जहां लोगों को पीने के लिए जहरीला पानी मिल रहा है और उसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।
मुआवजे पर भी उठे सवाल
मुकेश नायक ने कहा कि अब तक केवल चार पीड़ित परिवारों को ही दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है, जो नाकाफी और असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो बाकी पीड़ित परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया।
मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं, इसके बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या एजेंसी पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर पीड़ितों को राहत नहीं मिल रही।
भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता का आरोप
नायक ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी असंवेदनशीलता तब और उजागर हो जाती है, जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल लोकतंत्र, बल्कि स्वतंत्र मीडिया का भी अपमान है।
वास्तविक आंकड़े दबाने का आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि भागीरथपुरा सहित इंदौर के कई इलाकों में दूषित पानी से हुई मौतों के वास्तविक आंकड़े सरकार द्वारा दबाए जा रहे हैं। नायक ने कहा कि यह मामला जितना सामने आ रहा है, उससे कहीं अधिक गंभीर है और सरकार सच्चाई छुपाकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही है।
हैजा बैक्टीरिया की पुष्टि, सरकार से जवाब तलब
मुकेश नायक ने यह भी दावा किया कि प्रभावित क्षेत्रों में हैजा के बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि हैजा की पुष्टि हुई है, तो क्या इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी गई है या नहीं। यदि यह जानकारी साझा नहीं की गई, तो यह बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग और मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को इस मामले का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
जनस्वास्थ्य पर मंडराता खतरा
कांग्रेस का कहना है कि यह केवल इंदौर की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी है। दूषित पेयजल, कमजोर निगरानी और प्रशासनिक लापरवाही के चलते जनस्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और भयावह हो सकती है।
न्याय की मांग पर अडिग कांग्रेस
अंत में मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। 11 जनवरी की न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
चांदी फिर चमकी: देशभर के बाजारों में कीमतों में 14 हजार रुपये तक उछाल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/07/mukesh-nayak-pc-2026-01-07-16-08-49.jpg)