विदेश नीति से लेकर चुनाव, महाभियोग और स्वास्थ्य व्यवस्था तक, डेढ़ घंटे के भाषण में ट्रंप ने गिनाईं उपलब्धियां
वॉशिंगटन, 07 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर तीखा बयानबाज़ी भरा माहौल देखने को मिला, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस रिपब्लिकन सांसदों के वार्षिक रिट्रीट को संबोधित किया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस संबोधन में ट्रंप ने अपनी सरकार की नीतियों और फैसलों की खुलकर सराहना की और वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हाल में हुई सैन्य कार्रवाई को “अद्भुत” और “रणनीतिक रूप से शानदार” करार दिया। साथ ही उन्होंने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर भी तीखे हमले किए और आगामी मध्यावधि चुनावों को निर्णायक बताया।
वेनेजुएला कार्रवाई पर ट्रंप का जोरदार दावा
अपने भाषण की शुरुआत में ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार का कार्यकाल असाधारण रूप से सफल रहा है और जो काम इस दौरान हुए हैं, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए वेनेजुएला में हुई सैन्य कार्रवाई को अपनी विदेश नीति की बड़ी उपलब्धि बताया। ट्रंप ने कहा कि कराकस में किया गया ऑपरेशन पूरी तरह योजनाबद्ध और रणनीतिक रूप से उत्कृष्ट था। उनके अनुसार, इस कार्रवाई में अमेरिका की ओर से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, जबकि दूसरी ओर भारी क्षति हुई।
ट्रंप ने दावा किया कि इस ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने मादुरो को हिंसक और तानाशाही प्रवृत्ति का व्यक्ति बताते हुए आरोप लगाया कि उसके शासन में लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी और देश को गंभीर मानवीय संकट का सामना करना पड़ा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/2026/01/cnn-L19jb21wb25lbnRzL2ltYWdlL2luc3RhbmNlcy9jbWsyeWVycGwwMDA5M2I2cDA2YzNwa3Zk-L19jb21wb25lbnRzL2FydGljbGUvaW5zdGFuY2VzL2NtazJ4NnRncjAwOXgyN3AzMmljemcwMHE-535201.jpg)
विपक्ष पर हमला और महाभियोग का मुद्दा
अपने संबोधन में ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाए और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पुराने आरोप दोहराए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताएं हुई थीं, हालांकि उनके ये दावे पहले भी कई बार खारिज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल कर लेता है, तो वे किसी न किसी बहाने से उनके खिलाफ महाभियोग की कोशिश करेंगे।
ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आगामी मध्यावधि चुनाव केवल पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि देश की राजनीतिक दिशा तय करने के लिहाज से भी बेहद अहम हैं। उन्होंने कहा कि अगर रिपब्लिकन पार्टी एकजुट होकर चुनाव नहीं जीतती, तो राजनीतिक अस्थिरता बढ़ेगी और सरकार के कामकाज में लगातार बाधाएं डाली जाएंगी।
President Trump to House Republicans: You’re a unified majority that loves this country and knows what it takes to Make America Great Again. “The most successful House Republican majority in decades.”
— One America News (@OANN) January 6, 2026
Watch LIVE Here: https://t.co/Ci8c350hE1pic.twitter.com/YixlUEp4G1
स्वास्थ्य व्यवस्था और आर्थिक नीतियों पर रुख
भाषण के दौरान ट्रंप ने स्वास्थ्य सेवा नीति पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्वास्थ्य खर्च का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुंचना चाहिए, न कि बीमा कंपनियों और बिचौलियों के पास। ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
आर्थिक मोर्चे पर बात करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि वेनेजुएला में कार्रवाई और मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वह जल्द ही अमेरिकी तेल उद्योग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उनका कहना था कि घरेलू तेल उत्पादन बढ़ाने से ऊर्जा की कीमतों में और गिरावट आएगी, जिससे आम अमेरिकी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और देश ऊर्जा के क्षेत्र में और अधिक आत्मनिर्भर बनेगा।
शोक और भावनात्मक क्षण
अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने कैलिफोर्निया के रिपब्लिकन सांसद डग ला-माल्फा के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने उन्हें अमेरिकी बच्चों और समाज के हितों के लिए समर्पित जनप्रतिनिधि बताया और कहा कि पार्टी ने एक मजबूत और प्रतिबद्ध नेता को खो दिया है।
मध्यावधि चुनाव को बताया निर्णायक
भाषण के अंत में ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से एकजुट होकर काम करने और आगामी मध्यावधि चुनावों में जीत सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव न केवल सत्ता संतुलन तय करेंगे, बल्कि यह भी तय करेंगे कि उनकी नीतियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा या नहीं। ट्रंप के इस संबोधन को रिपब्लिकन खेमे में जोश भरने वाला माना जा रहा है, जबकि विपक्ष ने उनके बयानों को भड़काऊ और वास्तविकताओं से परे बताया है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई: तुर्कमान गेट के पास से अवैध कब्जे हटाए गए
संकट चौथ व्रत कथा, जाने इस पावन दिन की पौराणिक कथा, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त का महत्व
गुड़ का हलवा, स्वाद ऐसा कि आप भूल जाएंगे गाजर का हलवा
उमरियापान में परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर वार्ड
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/07/trump-2026-01-07-14-19-11.jpg)