चेन्नई में 14,200 रुपये प्रति किलो की तेजी, कई शहरों में पौने तीन लाख के करीब पहुंची कीमत
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजारों में चांदी की कीमतों ने एक बार फिर निवेशकों और व्यापारियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आज देश के विभिन्न सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अलग-अलग शहरों में चांदी 5,000 रुपये से लेकर 14,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई। इस तेजी के चलते चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख बाजारों में चांदी एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई स्तर के बेहद करीब पहुंच गई है।
देशभर के बाजारों में चांदी के ताजा भाव
आज देश के सर्राफा बाजारों में चांदी 2,52,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,71,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के दायरे में कारोबार करती नजर आई। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 5,000 रुपये की मजबूती दर्ज की गई, जिसके बाद यह 2,53,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में भी चांदी 2,52,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार करती देखी गई।
जयपुर, सूरत और पुणे जैसे शहरों में चांदी 2,53,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी का भाव 2,53,400 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पटना और भुवनेश्वर में यह चमकीली धातु 2,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है। इन आंकड़ों से साफ है कि देश के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में चांदी की कीमतों में एकसमान मजबूती देखने को मिल रही है।
चेन्नई और हैदराबाद में सबसे ज्यादा तेजी
आज चांदी की कीमत में सबसे अधिक उछाल दक्षिण भारत के बाजारों में देखने को मिला। हैदराबाद में चांदी 14,100 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 2,70,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वहीं चेन्नई में चांदी की कीमत में 14,200 रुपये की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद यह 2,71,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। फिलहाल देश में चांदी का सबसे ऊंचा भाव चेन्नई में ही बना हुआ है।
पिछले दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद लौटी मजबूती
पिछले करीब दस दिनों के दौरान चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। चेन्नई में 28 दिसंबर को चांदी 2,75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद मुनाफा वसूली के चलते इसमें तेज गिरावट आई और भाव फिसलकर 2,54,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। हालांकि अब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के चलते चांदी ने तेजी की राह पकड़ ली है और यह अपने शीर्ष स्तर के काफी करीब पहुंच चुकी है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/07/silver-jewellery-2026-01-07-14-57-44.png)
अंतरराष्ट्रीय तनाव का असर सर्राफा बाजार पर
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा भू-राजनीतिक तनाव एक बड़ा कारण है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव तथा वैश्विक राजनीति में अनिश्चितता के माहौल ने सुरक्षित निवेश के विकल्पों की मांग बढ़ा दी है। इसी कारण निवेशकों का रुझान एक बार फिर सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है।
विशेषज्ञों की राय: आगे भी जारी रह सकती है तेजी
टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारकेश्वर नाथ वैष्णव का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में चल रहा कंसोलिडेशन अब टूट चुका है। उनके अनुसार अमेरिका और वेनेजुएला के तनाव के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर दी गई धमकी ने वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ा दी है। इस माहौल में निवेशकों ने मुनाफा वसूली रोककर दोबारा गोल्ड और सिल्वर में पोजिशन बनाना शुरू कर दिया है, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बना रहता है और डॉलर में उतार-चढ़ाव जारी रहता है, तो आने वाले कुछ दिनों तक चांदी की कीमतों में तेजी का यह दौर कायम रह सकता है। ऐसे में निवेशकों और सर्राफा कारोबारियों की नजर अब वैश्विक घटनाओं और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल पर टिकी हुई है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई: तुर्कमान गेट के पास से अवैध कब्जे हटाए गए
संकट चौथ व्रत कथा, जाने इस पावन दिन की पौराणिक कथा, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त का महत्व
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/07/silver-2026-01-07-14-57-22.png)