प्रधानमंत्री मोदी मालदा टाउन स्टेशन से दिखाएंगे हरी झंडी, हावड़ा-गुवाहाटी के बीच तेज और आरामदायक सफर की शुरुआत
नई दिल्ली। देश के रेल इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह अत्याधुनिक ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से वर्चुअल माध्यम से रवाना की जाएगी और हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्राओं को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और समय की दृष्टि से किफायती बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री, 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रेल, सड़क और जलमार्ग से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, शनिवार को पश्चिम बंगाल में करीब 3,250 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसी क्रम में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया जाएगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/photo/msid-152403962/152403962-290897.jpg)
हावड़ा-गुवाहाटी के बीच तेज और आधुनिक रेल सेवा
हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलने वाली यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी और आधुनिक तकनीक से लैस रहेगी। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन यात्रा के कुल समय में लगभग ढाई घंटे की बचत करेगी। हावड़ा और गुवाहाटी या कामाख्या के बीच करीब 966 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन लगभग 14 घंटे में पूरा करेगी, जिससे पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के बीच संपर्क और मजबूत होगा।
रविवार को भी विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बालागढ़ में एक आधुनिक पोर्ट इलेक्ट्रिक कैटामरान की आधारशिला भी रखी जाएगी, जिससे अंतर्देशीय जल परिवहन को नई गति मिलने की उम्मीद है। यह परियोजना माल परिवहन के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देगी।
सात अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी शुभारंभ
प्रधानमंत्री बंगाल से कुल सात अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और मालदा जैसे शहरों को बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े महानगरों से जोड़ेंगी। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2026/01/02/vande-bharat-sleeper-train_f29f3f2d5679b9dc998af4a18d5d2ba2-580743.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
असम दौरे में संस्कृति और वन्यजीव संरक्षण पर फोकस
प्रधानमंत्री असम में भी 17 और 18 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शनिवार शाम वे गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बोडो समुदाय के ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुम्बा द्वौ 2026’ में शामिल होंगे। रविवार को नागांव जिले के कालियाबोर में करीब 6,950 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया जाएगा। यह 86 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर काजीरंगा नेशनल पार्क के वन्यजीवों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसी अवसर पर गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया और श्रेणियां
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया दूरी और श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। 400 किलोमीटर की दूरी के लिए 3 एसी का किराया 960 रुपये, 2 एसी का 1240 रुपये और फर्स्ट एसी का 1520 रुपये रखा गया है। 800 किलोमीटर पर यही किराया क्रमशः 1920, 2480 और 3040 रुपये होगा। 1600 किलोमीटर की दूरी पर 3 एसी के लिए 3840 रुपये, 2 एसी के लिए 4960 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 6080 रुपये देने होंगे। 2000 किलोमीटर पर यह किराया 4800, 6200 और 7600 रुपये तय किया गया है। 2800 किलोमीटर की दूरी पर 6720, 8680 और 10640 रुपये तथा 3500 किलोमीटर पर 8400, 10850 और 13300 रुपये किराया होगा। इन सभी किरायों पर पांच प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त रूप से लागू होगा।
यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ट्रेन में कुल 16 आधुनिक कोच होंगे, जिनकी कुल यात्री क्षमता 823 है। सभी टिकट डिजिटल माध्यम से ही खरीदे जाएंगे। वरिष्ठ नागरिक पुरुष यात्रियों को 60 वर्ष और उससे अधिक तथा महिला यात्रियों को 45 वर्ष और उससे अधिक आयु पर लोअर बर्थ की सुविधा दी जाएगी। ट्रेन का एयरोडायनामिक डिजाइन इसे तेज गति पर भी स्थिर और आरामदायक बनाता है और यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से चलने में सक्षम है।
ट्रेन में एर्गोनॉमिक तरीके से डिजाइन की गई स्लीपिंग बर्थ यात्रियों को बेहतर सहारा देंगी। कोचों के बीच वेस्टिब्यूल के साथ ऑटोमैटिक दरवाजे होंगे, जिससे अंदर आवाजाही सुरक्षित और सुविधाजनक रहेगी। एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम झटकों और कंपन को कम करेगा, जिससे लंबी दूरी की यात्रा भी सहज महसूस होगी। यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बेहतर अग्नि सुरक्षा प्रणाली, कीटाणुनाशक तकनीक और सभी कोचों में सीसीटीवी निगरानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम के जरिए आपात स्थिति में यात्री सीधे ट्रेन क्रू से संपर्क कर सकेंगे। दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल स्थान, मॉड्यूलर पैंट्री और आधुनिक सुरक्षा व्यवस्थाएं भी इस ट्रेन को खास बनाती हैं।
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण को नई गति मिलने की उम्मीद है। यह न केवल लंबी दूरी की रेल यात्रा को एक नया अनुभव देगी, बल्कि पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच संपर्क, विकास और आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूत करेगी।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
अनुष्का-विराट ने मुंबई के पास खरीदी 5 एकड़ से अधिक जमीन
विश्व के सबसे बड़े सहस्त्रलिंगम की स्थापना आज
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: भाजपा गठबंधन की ऐतिहासिक बढ़त, विपक्ष में बेचैनी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/16/vande-bharat-sleeper-2026-01-16-20-52-21.jpg)