सेंसेक्स 490 अंक उछला, निफ्टी भी हरे निशान में

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती कारोबार में आज  मजबूती नजर आई है। सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी भी दोनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। शुरू के आधे घंटे में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव चलता रहा, लेकिन बाद में ही खरीदारों की सक्रियता से बाजार में बढ़ती तेजी देखने को मिली। शुरू में पहले के एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत और निफ्टी 0.54 प्रतिशत की कारोबार में बढ़त नजर आई थी।

Stock Market Closing, 27 July: शुरुआती झटकों के बाद संभला बाजार, बीएसइ में  अच्छा कारोबार; हरे निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी - Stock Market  closed in green on 27 July 2022

दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, विप्रो, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 4.77 प्रतिशत से लेकर 1.21 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। और दूसरी तरफ़ सिप्ला, एटरनल, एचडीएफसी लाइफ, सन फार्मास्युटिकल्स और ओएनजीसी के शेयरों में 3.23 प्रतिशत से लेकर 1.43 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

तूफानी शुरुआत के बाद अचानक फिसल गया बाजार, Stock Market ने फिर किया हैरान -  Share Market rise Sensex Nifty open in Green these 10 stocks zooms like  rocket check latest update

कुल मिला कर आज के कारोबार में कुल 2,654 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,582 शेयर फायदे के साथ हरे निशान में रहे, जबकि 1,072 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार चलते दिखे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते रहे थे। साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में रहे।

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में हरे निशान में बंद, मेटल स्टॉक्स  चमके | डीडी न्यूज़

288.08 अंकों की बढ़त के साथ बीएसई का सेंसेक्स 83,670.79 अंक पर खुला। शुरू में कुछ समय तक खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचातानी बनी रही, लेकिन बाद में ही बाजार में तेजी आ गई। सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 491.59 अंकों की बढ़त के साथ 83,874.30 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई का निफ्टी भी 30.45 अंकों की रफ्तार के साथ 25,696.05 अंक पर खुला। पहले उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए बाद में इसमें भी तेजी देखने को मिली हैं। 10:15 बजे सुबह निफ्टी 138.30 अंकों की बढ़त के साथ 25,803.90 अंक पर पहुंच गया।

आंखें बताएंगी सेहत का हाल

‘एक दिन’ टीजर आउट: साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू, जुनैद संग दिखी केमिस्ट्री

हरिद्वार के घाटों पर लगे ‘अहिंदू प्रवेश निषेध’ पोस्टर

साइबर ठगों का नया जाल, "जंप्ड डिपॉजिट स्कैम" अकाउंट में अचानक पैसे आएं तो रहें सावधान