भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, जमीन विवाद में पड़ोसियों ने विवाद
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोदिया में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर (MP Political news) पर हमला हो गया। उनके खेत में पत्थर से वार किया गया। सिर में चोट आई है। विधायक कालू सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पीछे वाले खेत में हुई। विधायक अपने साथियों नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार के साथ खेत में चल रहे काम को देखने पहुंचे थे।
परिचितों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद, उनके साथियों ने बीच-बचाव कर घायल विधायक को शासकीय अस्पताल धामनोद पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। धामनोद पुलिस ने आरोपियों प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई और रंजू के खिलाफ धारा 296(ए), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विधायक के अनुसार, इसी विवाद के बीच प्रिंस ने पत्थर से उनके सिर पर वार किया, जिससे खून बहने लगा। अन्य आरोपियों ने भी उनके साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। विधायक ने पुलिस को बाताय है कि उनके खेत के पड़ोसी प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई पति संतोष गिरवाल और रंजू पति शंकर गिरवाल निवासी ग्राम सिरसोदिया वहां आए। उन्होंने जमीन को अपनी बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने विधायक को अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
एडीजी जनरल एम.वी. पाठक ने पश्चिमी समुद्री तट के तटरक्षक कमांडर का पदभार संभाला
भाजपा को मिला सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष: नितिन नबीन निर्विरोध निर्वाचित
किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़: ऊंचे पहाड़ों में बना था भूमिगत अड्डा
ग्रीनलैंड में डेनमार्क बढ़ाएगा सैन्य मौजूदगी: आर्कटिक क्षेत्र में बड़े अभ्यास की तैयारी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/19/05-2026-01-19-22-56-16.jpg)