भोपाल स्लाटर हाउस में मिले गोमांस व अवैध तस्करी के मामले में बुधवार बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठन विरोध प्रदर्शन करते हुए भोपाल महापौर के बंगले पर जा पहुंचे। जहां भड़के हुए प्रदर्शनकारियों ने महापौर मालती राय होर्डिंग और पोस्टर पर स्याही उड़ेली तथा बंगले के नेम प्लेट के भी कालिख स्प्रे किया। इतना ही नही बंगले की दीवार पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने महापौर इस्तीफा दो भी लिख डाला। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस हरकत में आयी और बंगले की सुरक्षा को बढ़ा दी गई।
महापौर को मुल्ला कहकर किया संबोधित।
बजरंग दल और हिन्दू उत्सव समिति के प्रदर्शनकारियों ने गोमांस तस्करी के मामले में कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने को लेकर आक्रोश जताया गुस्से में भड़के युवाओं ने महापौर को मुल्ला कह कर संबोधित किया व विरोध में नारे लगाए।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/21/hindu-sangthan-protest-2026-01-21-16-07-45.jpeg)
प्रदर्शनकारियों ने बताया शहर में लंबे समय से अवैध गौ हत्या का पूरा तंत्र सक्रिय है, जिस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इतना बढ़ा तंत्र बिना नगर निगम के संरक्षण के नहीं चल सकता। हिन्दू संगठनों का कहना है कि जब तक इस तंत्र के सरगना पर कार्रवाई नहीं होती तो तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
स्लाटर हाउस मामले में दोषियों को मिले कड़ी सजा
विरोध जता रहे हिन्दू संगठनोंने17 दिसंबर2025 को पुलिस मुख्यालय के सामने पकड़े गए मांस से भरे ट्रक का हवालादेते हुए कहा कि उस समय ट्रक से भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद किया था।हालांकि मामले मेंकार्रवाई करते हुए स्लाटर हाउस संचालक असलम चमड़ा को जेल भेजा गया था लेकिनप्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह सिर्फ एक कड़ी है, जबकि पूरातंत्रअभी भी सक्रिय है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/21/hindu-sangthan-virodh-2026-01-21-16-09-11.jpeg)