भोपाल में 26 टन प्रतिबंधित गोमांस का मामला, एसआईटी ने शुरू की जांच
भोपाल। पिछले दिनों राजधानी भोपाल के नगर निगम द्वारा संचालित जिन्सी स्लॉटरहाउस से जुड़े प्रतिबंधित मांस (गोमांस) के हाई-प्रोफाइल (Administrative Issues in Bhopal) मामले में अब विशेष जांच दल (एसआईटी) ने काम शुरु कर दिया है। पुलिस ने मामले की केस डायरी और स्लॉटरहाउस के डीवीआर जब्त कर लिए हैं, जबकि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच जारी है। एसआईटी ने पूरे मामले की शुरुआत से दोबारा जांच शुरू कर दी है। स्लॉटरहाउस के कर्मचारियों, पैकेजिंग से जुड़े लोगों और अन्य संदिग्धों को रडार पर लिया गया है। जरूरत पड़ने पर मुख्य आरोपी असलम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है। जांच में तकनीकी, फॉरेंसिक और दस्तावेजी साक्ष्यों की भी बारीकी से पड़ताल हो रही है।
जांच एजेंसी को उम्मीद है कि आगे चलकर नए नाम सामने आ सकते हैं और आरोपियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बता दें कि 8 जनवरी को भोपाल नगर निगम ने जिन्सी स्थित बीएमसी स्लॉटरहाउस को सील कर दिया था। यह कार्रवाई 17 दिसंबर को जब्त की गई मांस की खेप की एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद हुई, जिसमें प्रतिबंधित मांस (गोमांस) की पुष्टि हुई थी। इस खेप में करीब 26.5 टन मांस था, जिसे भैंस का मांस बताकर बाहर भेजने की कोशिश की जा रही थी।
शुरु हुई अधिकारियों की विभागीय जांच
मुख्य आरोपी असलम कुरैशी और कंटेनर चालक शोएब पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, भोपाल नगर निगम के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है, जिसमें एक वेटरनरी डॉक्टर सहित 12 से अधिक लोगों को निलंबित किया जा चुका है। एसआईटी इस पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांस निर्यात का नेटवर्क भी शामिल हो सकता है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गठित एसआईटी अब स्लॉटरहाउस की पूरी चेनकृजानवरों की खरीद से लेकर पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन तक की जांच कर रही है।
पद संभालते ही चुनावी मोड में नितिन नवीन, नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावोस से बड़ा संदेश: एआई से किसानों तक योजनाओं की सीधी और पारदर्शी पहुँच
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/21/slaughter-2026-01-21-22-20-38.jpg)