ब्लैकमेलिंग और फर्जी दस्तावेजों का जालः भोपाल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर

भोपाल। भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मध्यप्रदेश पुलिस के बर्खास्त अधिकारी अलीम कुरैशी को शाहजहानाबाद पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के गंभीर आरोपों (Bhopal Crime News) में गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, अलीम कुरैशी पर वक्फ बोर्ड के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर शिकायतें दर्ज कराने, अधिकारियों पर दबाव बनाने और ब्लैकमेलिंग के जरिए अवैधानिक लाभ लेने के आरोप हैं।

लोकायुक्त जांच में खुली पोल

एकीकृत जांच फॉर्म के अनुसार, अलीम कुरैशी ने 17 अगस्त 2023 को लोकायुक्त संगठन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे तथ्यों के अभाव में नस्ती कर दिया गया। इसके बावजूद 13 जनवरी 2025 को उसने उसी विषय में दोबारा शिकायत की। जांच में यह साफ हुआ कि वक्फ बोर्ड के नाम से लगाए गए नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी थे और बोर्ड द्वारा कभी जारी ही नहीं किए गए।
जांच एजेंसियों ने यह भी स्पष्ट किया कि मामला पहले ही निपटाया जा चुका था, इसके बावजूद बार-बार शिकायतें कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। जांच एजेंसियों का कहना है कि इन गतिविधियों से न केवल शासन को आर्थिक व प्रशासनिक क्षति पहुंची, बल्कि वक्फ बोर्ड की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई और आम जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हुई।

विवादों से रहा है पुराना नाता

गौरतलब है कि अलीम कुरैशी पहले मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ था, लेकिन भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताओं के चलते उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद राजनीति में सक्रिय होकर वह भोपाल जिला वक्फ कमेटी का अध्यक्ष बना। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से फर्जी दस्तावेजों, शिकायतों के पीछे की साजिश और वक्फ संपत्तियों से जुड़े मामलों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारियों का दावा है कि पूछताछ में वक्फ माफिया से जुड़े और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

दिग्विजय सिंह बोले– भोपाल की पहचान बचाने को इमारतों के नाम न बदलें

भोपाल में 26 टन प्रतिबंधित गोमांस का मामला, एसआईटी ने शुरू की जांच

अटल पेंशन योजना 2031 तक जारी रहेगी: 8.66 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ, सिडबी को 5 हजार करोड़ की इक्विटी सहायता

मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावोस से बड़ा संदेश: एआई से किसानों तक योजनाओं की सीधी और पारदर्शी पहुँच