मध्यप्रदेश, भोपाल. पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को लेकर प्रदेश के करीब 40 हजार बैंक कर्मचारी आज मंगलवार को हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के चलते प्रदेश भर की 7 हजार से अधिक शाखाएं बंद है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में जोरदार प्रदर्शन हुआ। बैंक कर्मचारियों ने भोपाल के एमपी नगर इलाके में प्रेस क्लब में कर्मचारियों ने बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिला बैंक कर्मियों ने हाय हाय के नारे लागाए।
हड़ताल से करोड़ों रुपए के लेन-देन पर असर
हड़ताल के चलते प्रदेश भर में करोड़ों रुपए के लेनदेन पर असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। लोगों को चेक क्लियर कराने में और नगद राशि के लेनदेन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेशभर की बैंकों में ताले लटके दिखाई दिए। इससे चेक क्लियर, लेन-देन जैसे कामों पर असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, वहीं एटीएम में रुपयों की कमी भी हो सकती है।
दो साल से लंबित है प्रस्ताव
प्रदर्शन कर रहें कर्मियों का कहना है कि प्रस्ताव को विधिवत सरकार को भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्य से पिछले दो वर्ष से सरकार की स्वीकृति लंबित है। सरकार से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 एवं 25 मार्च-25 को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। उस समय सरकार ने बताया कि मामला सक्रिय विचाराधीन है। जिसके चलते हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। इस ठोस आश्वासन के बावजूद अब तक स्वीकृति नहीं दी गई।
सोना पहुंचा 1.60 लाख के करीब, चांदी में 24 हजार की उछाल के साथ, 3.42 लाख/किलो पहुंची
ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट, फिर भी भारतीय बाजार सतर्क
UGC नियमों के खिलाफ देशभर में आक्रोश, बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/27/bank-strike-2026-01-27-16-25-16.webp)