किश्तवाड़ में जैश आतंकियों की तलाश तेज, ड्रोन से निगरानी
रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ मुठभेड़ हुई। चतरू बेल्ट के मंदराल-सिंहपोरा के पास यह मुठभेड़ सोनार गांव में शुरू हुई थी। इस समय दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाबलों के लगभग 8 जवान घायल हुए है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Terrorist-Encounter-1-719308.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=400)
अधिकारियों ने बताया, मुठभेड़ के बाद आतंकियों को सुरक्षाबलों ने इलाके में ही घेर लिया है। रात के समय घना जंगल, अंधेरा और पहाड़ी इलाका होने की वजह से ऑपरेशन रोकना पड़ा। इलाके की दृश्यता कम थी और जवानों की हिलना डोलना भी मुश्किल हो रहा था। इसलिए सुरक्षाबलों ने सुरक्षा बनाए रखते हुए ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया।
सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह होते ही फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई अन्य टीमें इस ऑपरेशन में जुड़ी हैं। आतंकियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है। सभी क्षेत्र में सख़्त घेराबंदी लगाई गई है, ताकि आतंकी भागने में कामयाब न हो सकें।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2024/07/24/jammu-kashmir-security-forces-army-encounter-police_c9cb93589e355316a16d799dc820f63e-473005.jpeg?w=750&dpr=1.0)
अधिकारियों ने कहा है कि इलाके में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन छुपने की आशंका हैं। सुरक्षाबल उन्हें पकड़ने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। अब तक आतंकियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन ऑपरेशन अब भी चल रहा है।
सुरक्षाबलों का मकसद आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ना है, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा बलों का सहयोग करें।
इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जवान पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। आने वाले समय में इस मामले को लेकर और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
नए साल का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मध्यप्रदेश में 26 IAS अधिकारियों के तबादले
पत्नी सुनीता के बयान पर पहली बार बोले गोविंदा, कही ये बड़ी बात
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/19/images-22-2026-01-19-11-28-27.jpg)