ईरान तुरंत छोड़ें भारतीय नागरिक, विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली।
ईरान में लगातार हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। बढ़ते तनाव और विरोध प्रदर्शनों पर ध्यान देते हुए भारत सरकार ने ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीयों से कहा है कि वे जड़ी से जल्दी ईरान छोड़ दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।

ईरान तुरंत छोड़ें, कागजात तैयार रखें', बिगड़ते हालात के बीच भारतीयों को MEA  की एडवाइजरी - Indian Embassy Iran Advisory Tehran Protest India Nationals  NTC mnrd - AajTak

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से पता चला है कि ईरान में लगातार सुरक्षा स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और हालात हिंसक हो चुके हैं। इसी कारण से भारतीय नागरिकों को यह सलाह दी गई है कि वे उपलब्ध साधनों से देश छोड़ दें।

दूतावास की तरफ से बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पहले भी 5 जनवरी 2025 को एडवाइजरी जारी की हुई थी, लेकिन अब हालात और ज्यादा गंभीर हो गए हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।

Iran Protest LIVE: ईरानी प्रदर्शनकारियों के लिए कौन सी मदद भेज रहे ट्रंप?  सवाल पर बोले- खुद पता चल जाएगा - Iran protests 2026 latest updates Donald  trump NTC vhrw - AajTak

मालूम हुआ है कि ईरान में कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, अब तक जिनमें 2500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। इसके बाद अमेरिका की तरफ से संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका भी जताई जा रही है। खास तौर पर भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे विरोध प्रदर्शन वाले जगहों से दूर रहें और किसी भी तरह की भीड़ से खुद को बचा ले । साथ ही सभी लोगों से कहा गया है कि वे भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें और स्थानीय समाचारों पर नजर बनाए रखें।

ईरान की आग में हाथ डालने को तैयार अमेरिका, धड़ाधड़ चल रही मीटिंग, इंदिरा की  तरह उलझे ट्रंप - News18 हिंदीईरान में फंसे भारतीयों को जमीनी रास्ते से सुरक्षित निकाला जाएगा, इन देशों  से आएंगे भारत

दूतावास ने यह भी कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक तुरंत दूतावास से संपर्क करें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। भारत सरकार का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है और हालात सामान्य होने तक ईरान में रहना सुरक्षित नहीं माना जा रहा है।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली फिर बने नंबर-1, चार साल बाद मिली बड़ी कामयाबी

दिसंबर में महंगाई : 8 महीने के उच्च स्तर पर थोक महंगाई, आम लोगों की बढ़ी चिंता

सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सोना–चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मकर संक्रांति पर तिल-गुड़, सेहत का देसी खजाना