सर्राफा बाजार में तेजी जारी, लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 14 जनवरी।
मकर संक्रांति के मौके पर घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। दूसरे दिन भी लगातार सोने और चांदी की कीमतों में जबरन उछाल दर्ज किया गया है। आज सोना की कीमत 350 से 380 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में पांच हजार रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की बढ़त हुई है। इस तेजी के साथ ही सोना और चांदी दोनों ने ऑल-टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया है।
आज कीमतों में आने वाली बढ़ोतरी के कारण देश के कई सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 1,42,540 रुपये से लेकर 1,42,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,30,660 रुपये से लेकर 1,30,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। चांदी की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत बढ़कर 2,75,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
वहीं राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,42,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,30,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,42,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।
अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,42,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,30,710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,42,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। कोलकाता के सर्राफा बाजार में भी 24 कैरेट सोना 1,42,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 कैरेट सोना 1,42,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,42,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,30,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 1,42,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 24 कैरेट सोना 1,42,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक और तेलंगाना के साथ-साथ ओडिशा में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,42,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।
सर्राफा बाजार में होने वाली इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मजबूती, डॉलर में कमजोरी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग की तरह कारण बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही देश में शादी-विवाह और त्योहारों का सीजन के कारण से भी सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है, जिससे कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।
सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों का असर सीधा आम उपभोक्ताओं पर पड़ता है। अब पहले के मुकाबले गहनों की खरीद महंगी हो गई है, जिससे शादी और त्योहारों की खरीदारी पर अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। हालांकि निवेश के लिहाज से सोना और चांदी अभी भी सुरक्षित विकल्प माने जा रहे हैं।
मकर संक्रांति पर तिल-गुड़, सेहत का देसी खजाना
भारत–न्यूजीलैंड दूसरा वनडे: क्लार्क की घातक गेंदबाज़ी, 31ओवर में भारत 4 विकेट पर 144 रन
मिट्टी में सने दिखे सलमान, धोनी और एपी ढिल्लों, वायरल हुई एडवेंचर तस्वीरें
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/14/gold-rate-today-2026-01-14-16-59-19.jpg)