आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली फिर बने नंबर-1, चार साल बाद मिली बड़ी कामयाबी
नई दिल्ली, 14 जनवरी।
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान अपने नाम कर ली है। यह मुकाम करीब चार साल बाद कोहली ने दोबारा पाया है। इससे पहले वे जुलाई 2021 में नंबर-1 बने थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static/c1e/client/111914/migrated/0b482721aec83f51303be655ce9379c2-365429.jpg)
अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोहली ने यह स्थानवी हासिल किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए मैच में उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे ही भारत को जीत मिली और उनकी रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हुआ। उन्होंने रोहित शर्मा को इस प्रदर्शन के बाद पीछे छोड़ दिया।
11वीं बार बने नंबर-1 बल्लेबाज
यह 11वीं बार है जब विराट कोहली के करियर में वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। उन्होंने पहली बार अक्टूबर 2013 में यह मुकाम हासिल किया था। वे अब तक कुल 825 दिन तक नंबर-1 रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा मन जाता है।
हालिया प्रदर्शन रहा शानदार
- पिछले कुछ महीनों में कोहली का फॉर्म काफी अच्छा रहा है।
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने 135, 102 और नाबाद 65 रन बनाए।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में उन्होंने नाबाद 74 रन की पारी खेली।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन की मैच जिताऊ पारी ने उन्हें फिर से टॉप पर पहुंचा दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/uploads/2025/12/Roko-in-ODI-Rankings-954763.jpg)
टॉप-3 में कड़ी टक्कर
डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। अब टॉप-3 बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 10 अंकों का अंतर है। ऐसे में आने वाले मैचों में नंबर-1 की रेस और रोमांचक हो सकती है।
अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में बदलाव
- के.एल. राहुल एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
- डेवोन कॉनवे तीन स्थान ऊपर जाकर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
- मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
- काइल जैमीसन ने 27 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 69वां स्थान हासिल किया है।
टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। एशेज सीरीज में दोनों ने शानदार शतक लगाए थे। इंग्लैंड के जो रूट अब भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं। हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं। जैकब बेथेल ने 154 रन की पारी खेलकर 25 स्थान की छलांग लगाई और 52वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट गेंदबाजों में स्टार्क चमके
मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में 31 विकेट लेकर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नौवें से तीसरे स्थान तक का सफर तय किया। स्कॉट बोलैंड सातवें स्थान पर हैं और माइकल नेसर पहली बार टॉप-50 में पहुंचे हैं।
टी-20 रैंकिंग में भी हलचल
टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा तीन स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान पांचवें और सलमान आगा 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दिसंबर में महंगाई : 8 महीने के उच्च स्तर पर थोक महंगाई, आम लोगों की बढ़ी चिंता
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सोना–चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
मकर संक्रांति पर तिल-गुड़, सेहत का देसी खजाना
भारत–न्यूजीलैंड दूसरा वनडे: क्लार्क की घातक गेंदबाज़ी, 31ओवर में भारत 4 विकेट पर 144 रन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/14/ani-20251130181-0_1764750983889_1764751000553-2026-01-14-17-45-51.webp)