शाकिब अल हसन का यू-टर्न: अब तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे फेयरवेल सीरीज...

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी मैच पिछले साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ कानपुर में खेला था, जो एक टेस्ट मुकाबला था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और कहा था कि वो सिर्फ वनडे खेलते रहेंगे। लेकिन अब शाकिब ने बड़ा यू-टर्न लिया है।

शाकिब फिर से तीनों फॉर्मेट खेलना चाहते हैं

बीच में शाकिब कानूनी और विवादों में फंस गए थे, जिसकी वजह से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए।
अब उन्होंने साफ कहा है कि वो फिर से टेस्ट, वनडे और टी20  तीनों फॉर्मेट खेलना चाहते हैं।
उनकी इच्छा है कि वे बांग्लादेश के लिए फेयरवेल सीरीज खेलें और फिर क्रिकेट से संन्यास लें।

शाकिब ने कहा कि वह अपनी आखिरी सीरीज अपने देश के फैंस के सामने खेलना चाहते हैं और उसी के बाद रिटायर होना चाहते हैं।

शाकिब का बयान : रिटायरमेंट अभी नहीं लिया

मोईन अली के पॉडकास्ट बियर्ड बिफोर विकेट में उन्होंने कहा:

“मैंने अभी किसी भी फॉर्मेट से ऑफिशियल रिटायरमेंट नहीं लिया है।”

“मैं खुद को फिट रख रहा हूं ताकि सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रह सकूं।”

“मेरी इच्छा है कि लौटकर ODI, टेस्ट और टी20 की पूरी सीरीज खेलूं और उसके बाद रिटायर हो जाऊं।”

शाकिब ने उम्मीद जताई कि वो जल्द बांग्लादेश लौटेंगे।
लेकिन समस्या यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा है कि वे शाकिब को सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दे सकते।

इसी वजह से शाकिब पिछले एक साल से बांग्लादेश नहीं गए हैं।
पिछले साल वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर फेयरवेल टेस्ट खेलना चाहते थे,
लेकिन सुरक्षा और गिरफ्तारी की आशंका के कारण जोखिम नहीं लिया। अभी की स्थिति को देखकर भी उनकी तुरंत वापसी मुश्किल लग रही है।

शाकिब का शानदार करियर

38 साल के शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं।

  • टेस्ट क्रिकेट
  • 71 मैच
  • 4609 रन
  • 246 विकेट


वनडे इंटरनेशनल

  • 247 मैच
  • 7570 रन
  • 317 विकेट


टी20 इंटरनेशनल

  • 129 मैच
  • 2551 रन
  • 149 विकेट


IPL

  • 71 मैच
  • 793 रन
  • 63 विकेट

उनका करियर हमेशा अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहा है।

पौष अमावस्या 2025: सौभाग्य और पितृ कृपा पाने का सबसे शुभ दिन

Goa Fire Tragedy: ऑपरेशन मैनेजर दिल्ली से गिरफ्तार, CM बोले—इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी आग

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमा तनाव फिर भड़का: हवाई हमले, गोलीबारी और बढ़ते मानवीय संकट ने स्थिति को किया गंभीर

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाज़ुक: इलाज के लिए लंदन भेजी जाएंगी