पाकिस्तान के तीन शहरों में एक के बाद एक सात धमाके

पाकिस्तान एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। बलूचिस्तान प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर एक के बाद एक सात धमाके हुए हैं। इन हमलों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। सबसे ज़्यादा धमाके क्वेटा और डेरा मुराद जमाली में हुए, जिनमें पुलिस, आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD), रेलवे और एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को निशाना बनाया गया।

सबसे पहला हमला क्वेटा में हुआ, जहाँ एक पुलिस चौकी पर अचानक ग्रेनेड फेंका गया। धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। इसके कुछ ही समय बाद क्वेटा में एक और धमाका हुआ, जहाँ एक गाड़ी के पास रखे IED (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से विस्फोट किया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के हमले अक्सर उग्रवादी संगठन करते हैं।

इसके बाद तीसरा बड़ा हमला लोहर करेज के पास हुआ। यहाँ उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। यह वही रेलवे लाइन है जो क्वेटा को पाकिस्तान के बाकी क्षेत्रों से जोड़ती है। धमाके के समय एक ट्रेन स्टेशन में घुसने ही वाली थी, लेकिन समय रहते ट्रैक को ब्लॉक कर दिया गया। इस वजह से रेल सेवा पूरी तरह रोकनी पड़ी। खुशकिस्मती से इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

डेरा मुराद जमाली में भी हालात बिगड़ते रहे। यहाँ गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला किया गया। हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन गाड़ी को नुकसान पहुँचा है।

क्वेटा के सरियाब रोड इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर भी ग्रेनेड फेंका गया। इस हमले में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।

रविवार को भी बलूचिस्तान में हमले रुके नहीं। मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने मंज़ूर शहीद पुलिस स्टेशन और केच बेग इलाके में ग्रेनेड फेंके। पुलिस का कहना है कि सभी हमले एक ही पैटर्न पर किए गए, जिससे लगता है कि इसके पीछे एक संगठित ग्रुप है।

अब तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से बलूचिस्तान में अलगाववादी गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। ऐसे संगठन अक्सर सुरक्षा बलों, सरकारी ठिकानों और रेलवे को निशाना बनाते हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे बलूचिस्तान में अलर्ट जारी कर दिया है। सेना भी तैनात कर दी गई है, ताकि आगे किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इन धमाकों के पीछे शामिल लोगों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

कंट्रोल रूम उड़ाने की धमकी देने वाला युवक इंदौर से गिरफ्तार

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल : 1 दिसंबर को सोना 2,011 और चांदी 9,381 रुपए महंगी

विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी : नई दरें लागू, एयरलाइंस पर बढ़ सकता है ओपरेटिंग दबाव

विपक्ष के लिये कहीं बनते और बिगड़ते व्यावहारिक बात… क्या ये कहीं से सही है या कहाँ से गलत!