कंट्रोल रूम उड़ाने की धमकी देने वाला युवक इंदौर से गिरफ्तार

इंदौर। पुलिस ने उस युवक को पकड़ लिया है जिसने पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। यह धमकी 29 नवंबर को अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके दी गई थी। फोन करने वाले ने साफ कहा था कि वह कंट्रोल रूम में धमाका कर देगा। इस कॉल से पुलिस अलर्ट हो गई थी।

कॉल ट्रेसिंग शुरू की गई तो पता चला कि धमकी देने वाला शख्स इंदौर में मौजूद है। जैसे ही यह जानकारी अमरावती पुलिस ने इंदौर पुलिस को दी, इंदौर पुलिस तुरंत  आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

जाँच में सामने आया कि आरोपी का नाम सोहेल शेख है, लेकिन वह अपनी असली पहचान छुपाकर हरीश नाम से रह रहा था। पुलिस ने उसे खजराना थाना क्षेत्र में स्थित नाहरशाहवाली दरगाह से पकड़ा। युवक वहीं छुपकर रह रहा था।

गिरफ्तारी के बाद इंदौर पुलिस ने सोहेल शेख को अमरावती पुलिस के हवाले कर दिया, ताकि वहाँ की टीम उससे पूछताछ कर सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी तक पहुंचने में तकनीकी जाँच और कॉल ट्रेसिंग ने सबसे बड़ी मदद की।

अब अमरावती पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने धमकी क्यों दी, उसकी मंशा क्या थी, और कहीं इसके पीछे कोई बड़ा प्लान या साजिश तो नहीं थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी गैंग, संगठन या किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर यह धमकी दे रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की धमकी देना भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी एक्ट के मुताबिक बहुत गंभीर अपराध है। चाहे धमकी झूठी ही क्यों न हो, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि इससे सुरक्षा एजेंसियों में डर, अफरा-तफरी और आपात स्थिति बन जाती है।

आरोपी के खिलाफ कठोर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस कह रही है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह की झूठी धमकी देगा, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और इसमें कोई लापरवाही नहीं की जा सकती।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने रचा इतिहास: सेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर

भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया : रोहित और कोहली ने रचे दो ऐतिहासिक विश्व कीर्तिमान

कमजोर हुआ दित्वाह: श्रीलंका में फंसे भारतीयों की अंतिम वापसी पूरी, तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी

एमपी के सभी टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी बंद