आर्मी चीफ ने मानी चूक, इजराइल में कई सैन्य अधिकारी बर्खास्त

इजराइल ने दो साल पहले हुई 7 अक्टूबर की बड़ी घटना को लेकर पहली बार अपने ही बड़े सैन्य अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की है। 2023 में हमास ने इजराइल के अंदर घुसकर करीब 1200 लोगों की हत्या की थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा में लगातार सैन्य अभियान चलाया, जो आज भी किसी न किसी रूप में जारी है।

अब इजराइल के आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल झ्याल जमीर ने माना कि उस दिन सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। उन्होंने कई सीनियर अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया और बाकी को कड़ी फटकार लगाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनका पहला मिशन है इजरायली सेना को बहु-क्षेत्रीय युद्ध में जीत दिलाना। दूसरा मिशन है लोगों का सेना पर भरोसा दोबारा मजबूत करना और यह सुनिश्चित करना कि 7 अक्टूबर जैसी घटना फिर कभी न हो।

जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें अहम जनरल आहोन हलोवा, ओडेड वास्युक और यारोन फिकेलमैन शामिल हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि सेना का सबसे बड़ा काम है देश के नागरिकों की सुरक्षा, और इस बार की गलती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

अभिजीत मुहूर्त के दिव्य क्षण में ध्वजारोहण का ऐतिहासिक महत्व

राममय अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त में इतिहास रचा गया, मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज की स्थापना

महिला कबड्डी टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीत कर बढ़ाया देश का गौरव

अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण : LIVE अपडेट