पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर फिर भारी गोलीबारी, 5 अफगान नागरिकों की मौत
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की चमन–स्पिन बोल्डक बॉर्डर पर शुक्रवार की रात फिर भारी गोलीबारी हुई। फायरिंग रात करीब 10 बजे शुरू हुई और देर रात तक चलती रही। दोनों देश एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगा रहे हैं।
गोलीबारी में 5 अफगानी नागरिक मारे गए और 4 घायल हो गए।
अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने सबसे पहले कंधार प्रांत के रिमन बोल्ड इलाके में हमला किया। इसके बाद अफगान सेना ने जवाबी कार्रवाई की। वहीं पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि अफगान सेना ने बिना उकसाए चमन बॉर्डर पर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद पाकिस्तानी फोर्सेज ने मुनहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मोइनुर रहमान जैदी ने कहा “पाकिस्तान अपनी सरहद और लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।” 48 घंटे पहले दोनों देशों के बीच शांति वार्ता हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
पाकिस्तान ने फिर चीन के अरुणाचल प्रदेश वाले दावे का समर्थन किया
इसी बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन के अरुणाचल प्रदेश पर किए गए दावे का पूरा समर्थन किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने 5 दिसंबर की प्रेस ब्रीफिंग में कहा “चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को लेकर पाकिस्तान हमेशा चीन के साथ है।” चीन ने हाल में अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया था।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा था “अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है, हमने इसे कभी भारत का हिस्सा नहीं माना।”
यह बयान उस समय आया, जब भारतीय महिला पर्वतारोही पेम मंगजीम धागड़ांग ने शंघाई एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी होने का आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में 3 एयरस्ट्राइक की थीं पाकिस्तान ने 24 नवंबर की आधी रात अफगानिस्तान के तीन प्रांतों खोस्त, कुनार और पक्तिका में एयरस्ट्राइक की थीं। खोस्त पर हुए हमले में 10 आम लोगों की मौत हुई थी इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल थीं। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि
खोस्त के मुगलगई इलाके में रात करीब 12 बजे पाकिस्तानी विमानों ने एक घर पर बमबारी की, जिसमें पूरा परिवार मारा गया।
बॉर्डर अब पूरी तरह बंद, दोनों तरफ सेना की भारी तैनाती
पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान की जमीन से आतंकवादी हमले किए जा रहे हैं।
अफगान तालिबान सरकार इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करती है और कहती है कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक समस्याओं का दोष अफगानिस्तान पर डालता है।
फिलहाल चमन–स्पिन बोल्डक बॉर्डर को बंद कर दिया गया है और दोनों तरफ भारी संख्या में सैनिक तैनात हैं।
भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम की
मध्यप्रदेश के राजभवन का नाम बदला: अब ‘लोक भवन’ कहलाएगा राज्यपाल निवास
इंडिगो संकट: फ्लाइट्स कैंसिल, भारी देरी और यात्रियों की परेशानी बढ़ी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/07/pakistan-afghanistan-1760498442849-2025-12-07-16-20-23.webp)