यशस्वी जायसवाल का पहला वनडे शतक, कोहली-रोहित की दमदार भूमिका; कुलदीप-प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी से मैच एकतरफ़ा
विशाखापट्टनम। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और मेहमान टीम को 270 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40वें ओवर में मात्र एक विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
इस जीत को खास बनाने वाला क्षण वह था जब विराट कोहली ने लुंगी एनगिडी की लगातार दो गेंदों पर चौके जड़कर मैच समाप्त किया। टीम इंडिया का पूरा प्रदर्शन संतुलित, सशक्त और आत्मविश्वास से भरा रहा।
क्विंटन डी कॉक का शतक भी नहीं बचा साउथ अफ्रीका
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक लगाया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 24 रन का योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर रनगति पर काबू बनाए रखा।
भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे अधिक प्रभावी रहे। दोनों गेंदबाज़ों ने 4-4 विकेट झटके और द. अफ्रीका की पारी को उभरने नहीं दिया। मेहमान टीम अंततः 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारत की धमाकेदार शुरुआत: रोहित-जायसवाल ने बनाए 155 रन
271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी ने मैच को शुरुआत से ही एकतरफा बना दिया। रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की।
रोहित शर्मा ने शानदार 75 रन बनाए, जो इस सीरीज में उनकी दूसरी अर्धशतकीय पारी रही। इसी दौरान उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन भी पूरे हो गए, जिससे वे इस उपलब्धि तक पहुँचने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बन गए—उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने हासिल की थी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/06/ani-20251206240-0_1765034152591_1765034169783-2025-12-06-23-30-42.webp)
यशस्वी जायसवाल का पहला वनडे शतक: करियर की ऐतिहासिक पारी
जहाँ रोहित ने तेज़ शुरुआत दी, वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाज़ी के अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करते हुए 111 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। जायसवाल की यह पारी संयम, कौशल और आत्मविश्वास का बेहतरीन नमूना थी। उन्होंने पारी के हर चरण में गेंदबाज़ों पर नियंत्रण बनाए रखा।
उनके साथ तीसरे क्रम पर आए विराट कोहली ने मात्र 40 गेंदों में अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की। दोनों बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया और 40वें ओवर में बिना किसी दबाव के मैच समाप्त कर दिया।
सीरीज में भारत का दबदबा, टेस्ट से लेकर वनडे तक सफल अभियान
इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। इससे पहले टीम टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर चुकी थी। घरेलू ज़मीन पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने अपने अभियान को एक शानदार अंजाम तक पहुँचाया है।
साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाज़ी में केवल केशव महाराज ही एक विकेट निकाल सके। भारतीय बल्लेबाज़ों ने मैच की परिस्थिति, पिच और गेंदबाज़ी आक्रमण तीनों पर प्रभुत्व कायम रखते हुए जीत को औपचारिकता बना दिया।
मध्यप्रदेश के राजभवन का नाम बदला: अब ‘लोक भवन’ कहलाएगा राज्यपाल निवास
इंडिगो संकट: फ्लाइट्स कैंसिल, भारी देरी और यात्रियों की परेशानी बढ़ी
ED की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी ग्रुप की 18 से ज्यादा संपत्तियां सीज
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/06/india-vs-south-africa-2025-12-06-23-30-25.webp)