भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 30 तक पहुंचीं, थाईलैंड की प्रवीनार सिंह फर्स्ट रनर-अप
नई दिल्ली।
मिस मेक्सिको फातिमा बॉश ने इस साल के प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स 2025 (ब्रह्मांड सुंदरी 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया। थाईलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह को फर्स्ट रनर-अप चुना गया, जबकि सेकेंड रनर-अप की जगह वेनेजुएला और थर्ड रनर-अप पर फिलीपींस ने कब्जा जमाया।
मिस यूनिवर्स के इस शानदार आयोजन में दुनिया के 100 से अधिक देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
भारत की 22 वर्षीय मनिका विश्वकर्मा भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। वे अपने प्रभावशाली लुक्स और आकर्षक व्यक्तित्व के चलते लगातार चर्चा में रहीं, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच वे टॉप–30 राउंड तक ही पहुंच सकीं।
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/11/21/miss-universe-2025-2025-11-21-16-44-27.jpg)
फाइनल राउंड में शामिल 12 खूबसूरत फाइनलिस्ट
मिस यूनिवर्स 2025 के फाइनल राउंड में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर की प्रतिभागियों ने जगह बनाई।
प्रतियोगिता के अंतिम दौर में सभी सुंदरियों ने रैंप वॉक, कॉन्फिडेंस, प्रस्तुति और अपनी सोच को बेहद प्रभावी ढंग से पेश किया।
फातिमा को मिला ताज — पिछले साल की विजेता ने कराया ताजपोशी
फातिमा बॉश को ताज पिछले वर्ष की मिस यूनिवर्स विजेता विक्टोरिया केजर थेलविग ने पहनाया। विक्टोरिया यह खिताब जीतने वाली डेनमार्क की पहली महिला थीं।
फातिमा की जीत ने मेक्सिको को एक बार फिर ग्लोबल ब्यूटी पेजेंट्स में गौरवान्वित किया है।
फातिमा की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति, सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट दृष्टिकोण और उनकी सौम्यता ने उन्हें इस वर्ष का खिताब दिलाया। सोशल मीडिया पर भी उनके प्रदर्शन की व्यापक सराहना की जा रही है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल संग लेंगी सात फेरे
दिल्ली में अटल कैंटीन का शिलान्यास, 25 दिसंबर से शुरू होंगी 100 अटल कैंटीनें
बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा पूरा, सम्राट चौधरी बने नए गृह मंत्री
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/21/miss-universe-2025-11-21-20-59-25.jpg)