अल्पसंख्यकों पर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता का बयान...
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा बढ़ गई है। अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बार बार निशाना साधा जा रहा है। हाल ही में ढाका में दो हिंदू नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान ने भारत में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने निंदा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए बांग्लादेश सरकार जिम्मेदार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ भारत सरकार के बयान देने से कोई असर नहीं पड़ेगा। अल्वी ने यह आरोप भी लगाया है कि भारत में भी अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहे हैं।
क्या बोले राशिद अल्वी?
राशिद अल्वी ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह बहुत ही गलत और दुखद है। वहां की सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार के बयान से हालात नहीं बदलेंगे। उनके मुताबिक, भारत में भी अल्पसंख्यक समुदाय को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि किसी भी देश में होने वाले अत्याचारों की तुलना नहीं होनी चाहिए। कहीं भी किसी के साथ अत्याचार होता है, तो वह गलत है और अस्वीकार्य है। हम संविधान और लोकतंत्र में विश्वास करते हैं।
वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जरूरी है, चाहे वह बांग्लादेश हो या भारत। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ है, उसकी आलोचना की गई है। किसी भी देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे हमले गौर करने वाली बात यह है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरोध में हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में ढाका से करीब 100 किलोमीटर दूर मैमनसिंह इलाके में 29 साल के गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी। उसे पहले पीटा गया, फिर पेड़ से बांधकर जला दिया गया। यह घटना अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की गंभीर तस्वीर दिखाती है।
इस मामले में 18 दिसंबर को हुई लिंचिंग के बाद अब तक कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर: 20 इलाकों का AQI 400 पार, BS-6 से नीचे वाहन प्रतिबंधित
इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट में रचा इतिहास: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में दर्ज की टेस्ट जीत मेलबर्न
नितिन नबीन बन सकते हैं भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष: जनवरी में हो सकती है औपचारिक घोषणा
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/28/bangladesh-news-10-1766897410072-2025-12-28-13-03-01.webp)