दिल्ली की हवा बेहद जहरीली: 40 में से 20 इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार को राजधानी का औसत AQI 385 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के 40 में से 20 इलाकों में AQI 400 से ज्यादा रहा, जिसे स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है।
हालात बिगड़ते देख कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-3 लागू कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने GRAP-4 की दो सख्त पाबंदियों को अब हमेशा के लिए लागू कर दिया है।
आधी दिल्ली में ‘गंभीर’ प्रदूषण
शादीपुर, विवेक विहार, अशोक नगर, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, आईटीओ और मुंडका जैसे इलाकों में हवा की स्थिति बेहद खराब रही। रविवार सुबह घना कोहरा और स्मॉग छाया रहा, जिससे सड़कों पर दिखाई देना भी मुश्किल हो गया।
इन इलाकों में AQI 400 से ज्यादा
सुबह 7 बजे आनंद विहार और शादीपुर में AQI 445 दर्ज किया गया।
जहांगीरपुरी, वजीरपुर, नेहरू नगर, रोहिणी, पटपड़गंज, पंजाबी बाग और विवेक विहार जैसे इलाकों में AQI 420 से ऊपर रहा।
NCR में भी हालात खराब
दिल्ली से सटे इलाकों में भी हवा बेहद खराब बनी हुई है।
नोएडा सेक्टर-125: 414
वसुंधरा: 428
लोनी: 418
ग्रेटर नोएडा: 386
गुरुग्राम सेक्टर-51: 355
GRAP-3 लागू, GRAP-4 की दो पाबंदियां हमेशा के लिए
सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए बड़े फैसले लिए हैं। अब दिल्ली में:
– बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वाले पेट्रोल-डीजल वाहन नहीं चलेंगे
– BS-6 से कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बंद
GRAP-3 के तहत क्या बंद रहेगा
– खुदाई, ड्रिलिंग और कंस्ट्रक्शन के काम
– मकानों को तोड़ने और बनाने का काम
– सड़क निर्माण और बड़ी मरम्मत
– ईंट, प्लास्टर, पेंटिंग और वेल्डिंग का काम
– धूल फैलाने वाले सामान की लोडिंग-अनलोडिंग
– BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन
इसके अलावा सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा। जरूरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है।
प्रदूषण कम करने के लिए सरकार के कदम
– कार-पूलिंग को बढ़ावा
– सड़कों पर सफाई और पानी का छिड़काव
– ट्रैफिक जाम कम करने के लिए सिग्नल टाइम में बदलाव
– प्रदूषण वाले इलाकों की पहचान
– 100 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी
सेहत और दिमाग दोनों पर असर
डॉक्टरों के मुताबिक जहरीली हवा से सिर्फ सांस और दिल ही नहीं, बल्कि दिमाग भी प्रभावित हो रहा है। बच्चों के दिमागी विकास पर असर पड़ सकता है। लंबे समय तक प्रदूषण में रहने से तनाव, डिप्रेशन और याददाश्त कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है।
3 जनवरी से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा। ठंड, कोहरा और प्रदूषण ने मिलकर दिल्ली वालों की परेशानी और बढ़ा दी है।
इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट में रचा इतिहास: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में दर्ज की टेस्ट जीत मेलबर्न
नितिन नबीन बन सकते हैं भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष: जनवरी में हो सकती है औपचारिक घोषणा
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/28/delhi-4_1673326375-2025-12-28-12-13-30.jpg)