थाईलैंड रेल हादसा: निर्माण कार्य बना मौत की वजह, 22 यात्रियों की जान गई
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में अब तक करीब 22 लोगों की जान जा चुकी है , और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस समय हुआ है जब एक निर्माण कार्य में लगी क्रेन चलती हुई ट्रेन पर गिर गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/all_images/thailand-train-accident-1768369339653-16_9-504572.webp?impolicy=website&width=1200&height=900)
बैंकॉक से उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही यह ट्रेन। रास्ते में नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में यह भीषण हादसे का शिकार हुई। यह इलाका बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय पुलिस ने बताया कि, जिस समय ट्रेन गुजर रही थी, उसी समय पास में हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम चल रहा था। वहां एक बड़ी क्रेन खड़ी थी। अचानक क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रेन के एक डिब्बे पर गिर पड़ी।
क्रेन के गिरते ही ट्रेन पटरी से उतर गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ डिब्बों में आग भी लग गई। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग ट्रेन के अंदर ही फंस गए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/hindicnbctv18/2026/01/train-accident-2026-01-7e68bb74f326163700158c03822170ff-979032.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
जान-माल का भारी नुकसान
नाखोन रत्चासिमा के पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने बताया कि इस हादसे में
- 22 लोगों की मौत हो चुकी है
- 30 से ज्यादा लोग घायल हैं
पास के अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे।
- आग पर काबू पा लिया गया है
- फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया
- घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया
अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम का काम जारी है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई यात्री ट्रेन में फंसा न रह गया हो।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
हादसे के बाद पूरे इलाके में डर और शोक का माहौल फैल गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक जोरदार आवाज के बाद ट्रेन पलट गई और धुआं उठने लगा। लोग चीख-पुकार करते हुए बाहर भागे।
- जांच के आदेश
- थाईलैंड सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पता लगाया जाएगा कि
- क्रेन क्यों गिरी
- सुरक्षा नियमों का पालन हुआ या नहीं
- निर्माण स्थल पर लापरवाही तो नहीं बरती गई
अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आने पर ,जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
एक बार फिर इस हादसे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे लाइन के पास चल रहे निर्माण कार्य में सही सुरक्षा उपाय न होना, इतनी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकता है। सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों को बेहतर इलाज देने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए नियमों को और सख्त किया जाएगा।
पोंगल पर एल. मुरुगन के घर पहुंचे पीएम मोदी, गौ सेवा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गूगल मैप्स फेल, लेकिन इंसानियत पास
ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद नहीं सुधरा पाकिस्तान, सीमा पार फिर चालू हुए आतंकी कैंप
प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में केजरीवाल की याचिका खारिज
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/14/train-accident-in-thailand-2026-01-14-12-20-47.png)