‘बॉर्डर 2’ का भावुक देशभक्ति गीत ‘घर कब आओगे’ रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल है, जिसे दर्शक लंबे समय से देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Border-2-Audio-Release_V_jpg--442x260-4g-442141.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
फिल्म के साथ इसका भावनात्मक और देशभक्ति से भरा गीत ‘घर कब आओगे’ भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का ऑडियो वर्जन यूट्यूब और सभी बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। गाने के रिलीज होते ही दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
‘घर कब आओगे’ गाना फिल्म ‘बॉर्डर’ के मशहूर गीत ‘संदेशे आते हैं’ का नया रूप है। यह गीत सैनिकों की भावनाओं, उनके परिवारों की याद और देश के लिए उनके बलिदान को दर्शाता है। गाने की अवधि करीब 10 मिनट 34 सेकंड है, जिसमें भावनाओं को गहराई से दिखाया गया है।
इस देशभक्ति गीत को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जो दिल को छू जाते हैं। वहीं, मिथुन का संगीत गाने को और भी असरदार बनाता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/695099bdd0c5e-border-2-ghar-kab-aaoge-song-284512486-16x9-116158.jpg?size=948:533)
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कई लोग इसे पुराने ‘संदेशे आते हैं’ की याद दिलाने वाला बता रहे हैं, तो कई दर्शक इसे सैनिकों और उनके परिवारों के लिए भावुक करने वाला गीत मान रहे हैं।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी देशभक्ति, साहस और भावनाओं से भरी बताई जा रही है। मजबूत स्टारकास्ट के साथ , दमदार कहानी और भावनात्मक संगीत के कारण ‘बॉर्डर 2’ को साल की बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है। अब दर्शकों को फिल्म और इसके गानों का बेसब्री से इंतजार है।
सजोर्ड मारिजने भारतीय महिला हॉकी टीम के नए मुख्य कोच बने
स्टॉक मार्केट की शुरुआत मजबूत, सेंसेक्स 319 अंक और निफ्टी 94 अंक उछला
सोने-चांदी में तीन दिन की गिरावट के बाद जोरदार उछाल, नए साल की शुरुआत में निवेशकों को राहत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/02/border2teaser-1765873065289-2026-01-02-17-05-55.jpg)