शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में
नई दिल्ली, 02 जनवरी। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का दिखा है। बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई, लेकिन खुलते ही खरीदारों ने जोरदार लिवाली की, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में रहे। हालांकि बीच-बीच में मुनाफा वसूली के चलते कुछ शेयरों में बिकवाली भी देखी गई।
शुरू के पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत यानी 319.75 अंक की बढ़त के साथ 85,508.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी ने 94.70 अंक की मजबूती के साथ 26,241.25 अंक पर ट्रेडिंग की।
शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, जियो फाइनेंशियल और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1.58 प्रतिशत से 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान में थे। वहीं, आईटीसी, डॉ. रेड्डीज़ लेबोरेट्रीज, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 3.50 प्रतिशत से 0.36 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ लाल निशान में रहे।
बाजार में कुल 2,369 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,458 शेयर लाभ में और 911 शेयर नुकसान में थे। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 हरे और 5 लाल निशान में थे, जबकि निफ्टी में 50 शेयरों में से 43 हरे और 7 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 32 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 85,188.60 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 16.95 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,146.55 अंक पर कारोबार का समापन किया था।
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारों का दबदबा और सकारात्मक रुख देखा गया। लिवाली और बिकवाली के बीच सूचकांकों ने मजबूती बनाए रखी और शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में रहे।
सोने-चांदी में तीन दिन की गिरावट के बाद जोरदार उछाल, नए साल की शुरुआत में निवेशकों को राहत
आज का राशिफल 02 जनवरी 2026: जानिए किस राशि को मिलेगा लाभ और किसे बरतनी होगी सावधानी
युवा राष्ट्र की ऊर्जा और भविष्य की शक्ति हैं: संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/02/markets-2_2-sixteen_nine-2026-01-02-16-45-20.jpg)