" द राजासाब " रिलीज से पहले ही प्रभास की फिल्म ने की करोड़ों की कमाई
साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म द राजासाब (The RajaSaab) आखिरकार रिलीज होने के बेहद करीब है। इस फिल्म के जरिए प्रभास करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। द राजासाब को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/newimg/23102024/23_10_2024-raja_saab_23820454-331794.webp)
द राजासाब एक हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म है, जिसमें प्रभास बिल्कुल अलग और नए अंदाज में दिखाई देंगे। अब तक एक्शन और ऐतिहासिक फिल्मों में नजर आने वाले प्रभास पहली बार इस तरह की फिल्म में दिखेंगे, यही वजह है कि फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की रिलीज में अभी करीब 10 दिन बाकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इसकी कमाई शुरू हो चुकी है।
नॉर्थ अमेरिका में शुरू हुई प्री-सेल्स
द राजासाब की एडवांस बुकिंग फिलहाल नॉर्थ अमेरिका में शुरू की गई है। जैसे ही टिकटों की बिक्री शुरू हुई, फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। मेकर्स ने सोमवार को एक पोस्टर जारी कर बताया कि फिल्म की प्री-सेल्स 200 हजार डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) को पार कर चुकी हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया,
“रीबेल साब का क्रेज अभी शुरू ही हुआ है। नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स 200k डॉलर और जारी हैं। भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी।”
रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई
29 दिसंबर 2025 की सुबह तक ही द राजासाब ने नॉर्थ अमेरिका में करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। खास बात यह है कि यह कमाई फिल्म की रिलीज से पहले हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रभास की लोकप्रियता विदेशों में भी कितनी मजबूत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म विदेशों में भारत से एक दिन पहले रिलीज होगी।
द राजासाब अमेरिका में 8 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जबकि भारत में यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जैसे ही टिकट बिक्री शुरू होगी, यहां भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।
तेलुगु सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक
द राजासाब को तेलुगु सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर मारुति ने किया है, जो इससे पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। वहीं, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
फिल्म का बजट, स्टारकास्ट और अब तक की एडवांस कमाई को देखते हुए यह कह सकते ही कि द राजासाब बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग कर सकती है। अगर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो यह आने वाले समय में कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जयराम रमेश का बयान, भूपेंद्र यादव से मांगा इस्तीफा
सिडनी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, गस एटकिंसन चोटिल होकर बाहर
प्रदेश में गौसंवर्धन की नई दिशा: कामधेनु निवास नीति 2025 लागू, निराश्रित गौवंश बनेंगे आत्मनिर्भर
दोहा में भारत की शतरंज जीत: अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/29/684fc337c1143-the-raja-saab-teaser-prabhas-vs-sanjay-dutt-in-horror-comedy-160938261-16x9-2025-12-29-18-06-08.webp)