अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जयराम रमेश ने किया स्वागत
नई दिल्ली, 29 दिसंबर।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अरावली पहाड़ियों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अरावली को लेकर अपने पहले फैसलों की फिलहाल रद्द किया है। कोर्ट का कहना है कि इस मामले पर अभी और अध्ययन और विचार की जरूरत है।
जयराम रमेश ने इस फैसले को कांग्रेस की जीत बताते हुए कहा है कि अरावली सिर्फ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बहुत जरूरी है। अरावली पहाड़ियां पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा की । भूपेंद्र यादव ने उन पर और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजनीति करने का आरोप लगाया था, जो अब गलत साबित हो गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की।
जयराम रमेश ने कहा कि अरावली में हरियाली लौटाना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह लोगों के जीवन और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अरावली को बचाने की बजाय उसे नुकसान पहुंचा रही है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को अरावली से जुड़े अपने ही आदेश को स्थगित कर दिया था। कोर्ट का कहना है कि इस पूरे मामले पर दोबारा गंभीरता से विचार किया जाना जरूरी है। अरावली रेंज दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के लिए पर्यावरण की दृष्टि से बेहद अहम मानी जाती है।
सिडनी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, गस एटकिंसन चोटिल होकर बाहर
प्रदेश में गौसंवर्धन की नई दिशा: कामधेनु निवास नीति 2025 लागू, निराश्रित गौवंश बनेंगे आत्मनिर्भर
दोहा में भारत की शतरंज जीत: अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास
दिल्ली में घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया की कुछ उड़ानों में देरी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/29/jairam-ramesh-2025-12-29-17-47-47.jpg)