सिडनी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, गस एटकिंसन चोट के कारण बाहर
सिडनी, 29 दिसंबर। एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। स्कैन में उनके बाएं पैर में चोट की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
एटकिंसन को यह चोट मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन लगी थी। इससे पहले वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के लिए चुने गए चार तेज गेंदबाजों में शामिल थे। टीम को उम्मीद थी कि उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनेगा।
चोटों से जूझ रही इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी
इस दौरे पर इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट लगातार चोटों से प्रभावित रही है। मार्क वुड घुटने की समस्या के कारण सिर्फ एक टेस्ट खेल पाए। इसके बाद एडिलेड टेस्ट के बाद जोफ्रा आर्चर भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। आर्चर ने उसी मैच में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे।
अब गस एटकिंसन तीसरे तेज गेंदबाज हैं जो चोट के कारण बाहर हुए हैं। इस दौरे पर उन्होंने छह विकेट लिए, हालांकि उनका औसत ज्यादा रहा। ब्रिस्बेन टेस्ट की चौथी पारी में ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन के विकेट उनका यादगार प्रदर्शन रहा।
कार्स ही बचे इकलौते तेज गेंदबाज
इन हालात में ब्राइडन कार्स अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड के इकलौते तेज रफ्तार गेंदबाज बचे हैं। मेलबर्न टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और टीम की जीत में उनकी अहम भूमिका रही।
पॉट्स को मिल सकता है मौका
सिडनी टेस्ट में एटकिंसन की जगह मैथ्यू पॉट्स को मौका मिल सकता है, जो करीब एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं जोश टंग नई गेंद से ब्राइडन कार्स के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। कप्तान बेन स्टोक्स टीम में बने रहेंगे और ऑलराउंडर विल जैक्स भी चयन के लिए उपलब्ध हैं।
प्रदेश में गौसंवर्धन की नई दिशा: कामधेनु निवास नीति 2025 लागू, निराश्रित गौवंश बनेंगे आत्मनिर्भर
दोहा में भारत की शतरंज जीत: अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास
दिल्ली में घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया की कुछ उड़ानों में देरी
राष्ट्रपति मुर्मु ने संथाली भाषा में गाया गीत, ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह बना ऐतिहासिक और भावनात्मक
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/29/gus-atkinson-2025-12-29-17-02-05.jpg)