कृति सेनन के डांस ने लूटी महफिल, बहन नूपुर की शादी में दिखा ग्लैमर
नूपुर सेनन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी कर ली है। राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में दोनों की शादी बेहद प्राइवेट अंदाज में हुई। यह शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई है, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2026/01/10/1500x900_2555400-nupur-sanon-wedding-612239.webp)
इस बेहद खास मौके पर नूपुर सेनन व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं, जबकि स्टेबिन बेन क्लासिक सूट में हैंडसम दिखे। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी। शादी का माहौल काफी शांत,सरल, सादा और भावनात्मक रहा।
नूपुर की बहन और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन भी इस शादी में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुईं। कृति ब्लू ड्रेस में ग्लैमरस नजर आईं और उन्होंने बहन की शादी में जमकर डांस किया। कृति के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2025/12/22/544311-haridwar-accident-2025-12-22t171316780-207166.webp)
इस शादी में कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया भी मौजूद रहे। इसके साथ ही फिल्मी दुनिया के कई सितारे और कई जानी-मानी हस्तियां भी इस खास मौके पर नजर आईं। मौनी रॉय और दिशा पाटनी जैसी एक्ट्रेस भी वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनीं। सभी ने शादी के माहौल को और खास बना दिया।
शादी के बाद नए जोड़े ने दोस्तों और परिवार के साथ कॉकटेल पार्टी, संगीत नाइट और कव्वाली नाइट का भी अच्छा आनंद लिया। इन फंक्शन्स में म्यूजिक, डांस और मस्ती का माहौल रहा। हर किसी ने इस खास मौके को पूरी तरह एंजॉय किया।
नूपुर और स्टेबिन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई लोग उनकी जोड़ी को “परफेक्ट कपल” बता रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/nupur-wedding-pics-613805.jpg)
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की लव स्टोरी काफी समय से चर्चा में थी। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध लिया है।
इन सब में खास बात यह है कि 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे। माना जा रहा है कि यह पार्टी काफी भव्य और यादगार होगी।
नूपुर सेनन अपनी पहचान फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे बना रही हैं, वहीं उनके पति स्टेबिन बेन एक मशहूर सिंगर हैं, जिनके कई हिट गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं। दोनों की शादी से उनके फैंस बेहद खुश हैं।
सेंसेक्स में 700 अंकों की जोरदार रिकवरी, निफ्टी 200 अंक चढ़ा
चांदी के दाम में एक दिन में ₹14,000 की उछाल, सोना ₹1.40 लाख के पार
सर्दियों में फटी एड़ियां? इन आसान उपायों से पाएं मुलायम त्वचा
कहीं आपकी सौंफ मिलावटी तो नहीं? खरीदते समय रखें जरूरी सावधानियां
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/12/stebin-ben-nupur-sanon-wedding-1_v_jpg-1280x720-4g-2026-01-12-17-58-34.webp)