सेंसेक्स में 700 अंकों की जोरदार रिकवरी, निफ्टी भी 200 अंक चढ़ा
सोमवार, 12 जनवरी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी नजर आई। दिन की शुरुआत में बाजार काफी कमजोर दिख रहा था, लेकिन बाद में तेजी आई। सेंसेक्स अपने निचले स्तर से करीब 700 अंक उछलकर 83,600 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 200 अंक की रिकवरी के साथ 25,700 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
किन सेक्टरों में गिरावट?
ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर में आज के कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 1.01% की गिरावट मिली सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में गिरावट , 13 शेयरों में तेजी
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-hindinews/2025/09/marketfalls1-371103.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
ग्लोबल मार्केट से मिला सपोर्ट
भारतीय बाजार पर भी एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर दिखा।
- दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.84% चढ़कर 4,624 पर बंद
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.44% ऊपर 26,608 पर
- चीन का शंघाई कंपोजिट 1.09% बढ़कर 4,165 पर बंद
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2024/12/23/1432392-untitled-design202412231027040000-358483.jpg)
अमेरिका में
- डाउ जोन्स 0.48%
- नैस्डेक 0.81%
- S&P 500 में 0.65% की तेजी रही
आज जापान का निक्केई इंडेक्स बंद रहा।
भारत कोकिंग कोल का IPO
मेनलाइन सेगमेंट में भारत कोकिंग कोल (BCCL) का IPO आज दूसरे दिन खुला है।
- प्राइस बैंड: ₹21 से ₹23 प्रति शेयर
- एक लॉट में: 600 शेयर
- अधिकतम निवेश: ₹13,800
- IPO 13 जनवरी तक खुला रहेगा
- विदेशी निवेशकों की बिकवाली
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/newimg/21032025/21_03_2025-stock_market_closed_21_march_23903542-646517.jpg)
8 जनवरी को:
- विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹3,769 करोड़ के शेयर बेचे
- घरेलू निवेशकों (DII) ने ₹5,595 करोड़ के शेयर खरीदे
दिसंबर 2025 में:
- FII ने ₹34,350 करोड़ की बिकवाली
- DII ने ₹79,620 करोड़ की खरीदारी
नवंबर में भी घरेलू निवेशकों ने बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया। शुक्रवार को बाजार गिरा था
9 जनवरी (शुक्रवार) को:
- सेंसेक्स 605 अंक गिरकर 83,576 पर बंद
- निफ्टी 193 अंक गिरकर 25,683 पर बंद
सोमवार को बाजार में पहले गिरावट देखने को मिली लेकिन फिर बाद में अच्छी रिकवरी देखने भी मिली। ग्लोबल मार्केट की मजबूती और घरेलू निवेशकों की खरीदारी से शेयर बाजार संभलता नजर आया।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/12/stock-market-2-1-2026-01-12-17-37-33.jpg)