करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘दायरा’ अब पोस्ट-प्रोडक्शन में
करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की आने वाली फिल्म ‘दायरा’ पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब यह पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है। मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
‘दायरा’ एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर फिल्म है। यानी इसमें अपराध से जुड़ी जांच और सस्पेंस दिखाया जाएगा। लेकिन यह फिल्म सिर्फ एक क्राइम कहानी नहीं है। यह फिल्म यह भी दिखाती है कि एक छोटी सी गलती कैसे पूरे समाज को प्रभावित कर सकती है। फिल्म दर्शकों को आसान जवाब नहीं देती, बल्कि ऐसे सवाल छोड़ती है, जिन पर लोग फिल्म खत्म होने के बाद भी सोचते रहेंगे।
इस फिल्म में करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दोनों कलाकार अपनी मजबूत और गहरी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म में दोनों के किरदार काफी अलग और चुनौतीपूर्ण हैं। इनके अलावा फिल्म में कई और कलाकार भी हैं, जो कहानी को और मजबूत बनाते हैं।
फिल्म ‘दायरा’ को जंगल्ली पिक्चर्स ने पेन स्टूडियोज़ के साथ मिलकर बनाया है। मेघना गुलज़ार की पहचान संवेदनशील और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियों के लिए है। इससे पहले वह ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी शानदार फिल्में बना चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों ने काफी पसंद किया था।
‘दायरा’ मेघना गुलज़ार और जंगल्ली पिक्चर्स की तीसरी साथ की फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें पहले से ही काफी ज्यादा हैं। मेघना गुलज़ार की फिल्में अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को गहराई से दिखाती हैं और यही वजह है कि उनकी नई फिल्म को लेकर भी दर्शकों में उत्साह है।
अब जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो सभी की नजरें 2026 पर टिकी हैं। दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ‘दायरा’ एक ऐसी फिल्म होगी, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करेगी, बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर करेगी।
सर्राफा बाजार में तेजी, सोना-चांदी के दाम , दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों में आज के ताजा भाव।
कंप्यूटर विजन सिंड्रोम क्या है: बढ़ता नजर कमजोर होने का खतरा, ये लक्षण न करें अनदेखा
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/daayra-movie-2025-12-26-17-46-17.jpg)