टिमोथी चालमेट और जेसी बकले बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, देखें क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2026 के सभी विनर्स

नए साल की शुरुआत के साथ ही दुनियाभर में अवॉर्ड समारोहों का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया के प्रतिष्ठित क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2026 के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस अवॉर्ड शो में साल 2025 में आई बेहतरीन फिल्मों, वेब सीरीज और कलाकारों को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।

Critics Choice Awards Winners 2026: टिमोथी चालमेट और जेसी बकले बने बेस्ट  एक्टर-एक्ट्रेस, देखिए विनर्स की लिस्ट - critics choice awards 2026 winners  list timothe chalamet best actor and full ...

31वां क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स समारोह 4 जनवरी 2026 को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सांता मोनिका स्थित बार्कर हैंगर में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए और रेड कार्पेट पर ग्लैमर देखने को मिला।

इस साल टिमोथी चालमेट ने अपनी दमदार अदाकारी के चलते बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया, जबकि जेसी बकले को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। दोनों कलाकारों की एक्टिंग को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों से भी खूब सराहना मिली।

Critics Choice Awards:टिमोथी चालमेट बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, 'वन बैटल आफ्टर  अनदर' का फिल्मों में रहा दबदबा - Critics Choice Awards 2026 Winners Full  List One Battle After Another ...

अवॉर्ड नाइट में केवल कलाकार ही नहीं, बल्कि कई फिल्मों और वेब सीरीज को भी अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया। बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट वेब सीरीज जैसी अहम कैटेगरी के विनर्स के नाम भी सामने आए हैं।

क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स को फिल्म इंडस्ट्री में बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इसके विजेता फिल्म समीक्षकों की वोटिंग के आधार पर चुने जाते हैं। यही वजह है कि इन अवॉर्ड्स को ऑस्कर से पहले एक अहम संकेत के रूप में भी देखा जाता है।

नेपाल में भारत की सीमा से सटे दो कस्बों में हिंसा; पुलिस पर हुआ पथराव, थाने में की गई तोड़फोड़

किम जोंग उन ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन: हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण से अमेरिका को सीधी चुनौती

मौसम का अलर्ट: पहाड़ों से मैदान तक ठंड का कहर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘समुद्र प्रताप’ को किया कमीशन: हिंद महासागर में बढ़ेगी भारत की समुद्री ताकत