उज्जैन में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखे नीतीश रेड्डी
आज सुबह कालों के काल भगवान महाकाल के दरबार में भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी दर्शन के लिए पहुंचे। वे उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। भस्म आरती के बीच नीतीश रेड्डी पूरी तरह भक्ति में डूबे नजर आए। वे तालियां बजाते, “जय श्री महाकाल” का जयकारा लगाते हुए दिखाई दिए है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/4cplus/2026/01/19/bharataya-karakatara-natasha-radada_521d1af3bd03ddee3444d9ba0a96cead-352314.jpeg)
भस्म आरती के बाद नीतीश रेड्डी ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया और जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। मंदिर परिसर में उन्होंने कुछ समय शांति से बैठकर ध्यान भी लगाया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया से मालूम हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी आज सुबह प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल हुए थे। इस समय उन्होंने अपने माथे पर त्रिपुंड भी लगवाया और नंदी हॉल में बैठकर बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिए। दर्शन के बाद मंदिर समिति की तरफ से उनका स्वागत और सम्मान भी किया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2026/01/19/1500x900_5173244-untitled-56-copy-706078.webp)
आपको बता दे कि नीतीश कुमार रेड्डी एक उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर हैं। वे आंध्र प्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा भी हैं। उन्होंने 27 जनवरी 2020 को रणजी ट्रॉफी से अपने फर्स्ट क्लास से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन किया।
6 अक्टूबर 2024 को नीतीश ने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया और 22 नवंबर 2024 को टेस्ट क्रिकेट में भी कदम रखा। 2023 की आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था।
नीतीश रेड्डी का जन्म 26 मई 2003 को विशाखापत्तनम में हुआ था। उनके पिता मुत्याला रेड्डी पहले हिंदुस्तान जिंक में नौकरी किया करते थे। अपने बेटे के क्रिकेट करियर को आगे भेजने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। नीतीश ने बचपन में प्लास्टिक के बल्ले से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर नीतीश रेड्डी ने अपने करियर और जीवन के लिए आशीर्वाद लिया और अपनी आस्था दिखाई की।
दिनभर रहती है थकान ? सुबह पिएं ये 6 जूस और देखें कमाल
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में 4.52 करोड़ श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण संगम में किया स्नान
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/19/raddy-2026-01-19-12-22-49.jpg)