शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 85,300 पर और निफ्टी 26,100 पर
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 22 दिसंबर को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सुबह से ही बाजार हरे निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़कर 85,300 के आसपास पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 120 अंक की बढ़त के साथ 26,100 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और आईटी शेयरों में देखने को मिली। इनके अलावा बैंक और फार्मा सेक्टर के शेयर भी चढ़े। बाजार में माहौल पूरी तरह सकारात्मक नजर आया।
मेटल और आईटी कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। इससे इन सेक्टरों ने बाजार को ऊपर ले जाने में मदद की। बैंकिंग शेयरों में भी हल्की मजबूती रही, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।
ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत मिले। एशियाई बाजारों में जापान, कोरिया, हांगकांग और चीन के शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी पिछले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुए थे। इसका असर भारतीय बाजार पर साफ दिखाई दिया।
निवेशकों का भरोसा बढ़ने की एक वजह FIIs और DIIs की खरीदारी भी रही। 19 दिसंबर को विदेशी निवेशकों ने करीब 1,830 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इससे ज्यादा, करीब 5,700 करोड़ रुपये की खरीदारी की। घरेलू निवेशक लगातार बाजार को सहारा दे रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद निवेशकों ने शॉर्ट पोजीशन काटी, जिससे बाजार में तेजी और तेज हो गई। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बाजार को सपोर्ट दिया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से ज्यादातर शेयरों में तेजी रही। कुछ ही शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और BEL जैसे शेयरों में करीब 2 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेत, घरेलू निवेशकों की खरीदारी और मेटल-आईटी शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजार ने हफ्ते की मजबूत शुरुआत की है। आने वाले दिनों में अगर यही रुझान बना रहा, तो बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है।
उत्तरकाशी और अल्मोड़ा के जंगलों में आग, वन विभाग अलर्ट
राशिफल 22 दिसंबर: कुछ राशियों को धन लाभ, कुछ को रहना होगा सावधान
पाकिस्तान ने जीता अंडर-19 एशिया कप 2025: फाइनल में भारतीय टीम को 191 रनों से दी करारी शिकस्त
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/16/cj7tess_share-market_625x300_17_february_25-2025-12-16-17-30-56.jpg)